New Delhi: जीएसटी परिषद की 50वीं बैठक आज सुबह 11 बजे से

0
144

नई दिल्ली:(New Delhi) माल एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद की 50वीं बैठक आज देश की राजधानी दिल्ली के विज्ञान भवन में होगी। केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में जीएसटी स्लैब में बदलाव सहित कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी।

वित्त मंत्रालय ने मंगलवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी। मंत्रालय ने बताया कि बैठक में सिनेमाघरों में बिकने वाले खाद्य एवं पेय पदार्थों और कैंसर के इलाज में उपयोगी दवा के आयात पर छूट दी जा सकती है। इस बैठक में वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी, सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के वित्त मंत्री तथा वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। इससे पहले जीएसटी परिषद की 49वीं बैठक इस साल फरवरी में हुई थी।