New Delhi : पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत जल्द ही 50 लाख ‘रूफटॉप सोलर’ सिस्टम लगाए जाएंगे: जोशी

0
16

नई दिल्‍ली : (New Delhi) केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रह्लाद जोशी (Union New and Renewable Energy Minister Prahlad Joshi) ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना (Pradhan Mantri Surya Ghar Free Electricity Scheme) के तहत देशभर में 20 लाख से ज्‍यादा घरों में रूफटॉप सोलर प्रणाली (छत पर सौर बिजली परियोजना) लगाई जा चुकी हैं, बहुत जल्द इसमें 30 लाख की संख्या और जुड़ जाएगी। हालांकि, उन्‍होंने इस योजना के तहत एक करोड़ लाभार्थियों के लिए रूफटॉप सोलर लगाने के लक्ष्य का आधा हिस्सा हासिल करने के लिए कोई समय सीमा नहीं बताई।

नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय की ओर से आयोजित नवीकरणीय ऊर्जा पर राज्य समीक्षा बैठक में जोशी ने कहा कि भारत का 2030 तक 500 गीगावाट गैर-जीवाश्म क्षमता हासिल करने का लक्ष्य पहले ही आधे से ज्‍यादा हासिल हो चुका है। मंत्री ने कहा कि देश ने 251.5 गीगावाट गैर-जीवाश्म क्षमता को पार कर लिया है। इस उपलब्धि को उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व का प्रमाण बताया, जिसने भारत के स्वच्छ ऊर्जा विकास और नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में घरेलू विनिर्माण को बदल दिया है, और विकसित भारत की ओर तेजी से बढ़ रहा है।

केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री (Union Minister for New and Renewable Energy) ने कहा कि भारत 2028 तक स्वदेशी सौर सेल निर्माण के लक्ष्य के साथ एक संपूर्ण स्वदेशी सौर मूल्य श्रृंखला के निर्माण की दिशा में दृढ़ता से आगे बढ़ रहा है। उन्‍होंने कहा कि देश अब वेफर्स और इनगॉट्स के लिए घरेलू क्षमता (domestic capacity for wafers and ingots) विकसित करने के लिए मॉड्यूल से आगे बढ़ रहा है, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि संपूर्ण सौर विनिर्माण पारिस्थितिकी तंत्र भारत में ही स्थापित हो। मंत्री ने कहा कि इस कदम से न केवल आयात पर निर्भरता कम होगी, बल्कि रोजगार सृजन, निवेश को बढ़ावा मिलेगा और स्वच्छ ऊर्जा विनिर्माण में वैश्विक अग्रणी के रूप में भारत की स्थिति मजबूत होगी।