spot_img
HomekhelNew Delhi : आईसीसी अंडर-19 टी20 विश्व कप टीम ऑफ द टूर्नामेंट...

New Delhi : आईसीसी अंडर-19 टी20 विश्व कप टीम ऑफ द टूर्नामेंट में कप्तान सहारन सहित 4 भारतीय खिलाड़ी शामिल

नई दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने सोमवार को आईसीसी अंडर-19 टी20 विश्व कप टीम ऑफ द टूर्नामेंट की घोषणा की है। टीम में भारतीय टीम के कप्तान उदय सहारन सहित चार भारतीय खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। सहारन के अलावा टीम में शामिल अन्य भारतीयों में मुशीर खान, सचिन धस और सौम्य पांडेय हैं। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ह्यू विबगेन को टीम की कमान सौंपी गई है।

चैंपियंस ऑस्ट्रेलिया से टीम में तीन खिलाड़ी शामिल हैं, वहीं, दक्षिण अफ्रीका से दो खिलाड़ी – जिसमें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट क्वेना मफाका भी हैं, शामिल हैं। वेस्टइंडीज और पाकिस्तान से एक-एक खिलाड़ी शामिल हैं।

टीम का चुनाव करने वाले चयन पैनल में कमेंटरी प्रतिनिधि इयान बिशप, मेलिंडा फैरेल और अभिनव मुकुंद, मीडिया प्रतिनिधि टेलफोर्ड वाइस और आईसीसी इवेंट प्रमुख क्रिस टेटली शामिल थे।

आईसीसी अंडर-19 पुरुष क्रिकेट विश्व कप टीम ऑफ द टूर्नामेंट इस प्रकार है-:

लुआन-ड्रे प्रीटोरियस (दक्षिण अफ्रीका) (विकेटकीपर), हैरी डिक्सन (ऑस्ट्रेलिया), मुशीर खान (भारत), ह्यू विबगेन (ऑस्ट्रेलियाई) (कप्तान), उदय सहारन (भारत), सचिन धस (भारत), नाथन एडवर्ड (वेस्टइंडीज), कैलम विडलर (ऑस्ट्रेलिया), उबैद शाह (पाकिस्तान), क्वेना मफाका (दक्षिण अफ्रीका), सौम्य पांडे (भारत)।

12वें खिलाड़ी- जेमी डंक (स्कॉटलैंड)

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर