spot_img
Homecrime newsKanpur : कानपुर में दोहरी हत्याः मां-बेटी की हत्या के बाद युवक...

Kanpur : कानपुर में दोहरी हत्याः मां-बेटी की हत्या के बाद युवक ने खुद को घायल किया

कानपुर : उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में सोमवार को एक युवक ने अपनी पत्नी और बेटी की हत्या के बाद खुद को घायल कर लिया। पुलिस ने युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

पुलिस उपायुक्त पूर्वी जोन श्रवण कुमार सिंह ने बताया चकेरी थाना क्षेत्र के सनिगवां में रहने वाले अर्जुन जायसवाल ने अपनी पत्नी निशा (36) और चार साल की बेटी आश्वी का गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद खुद को चाकू मारकर घायल कर लिया है।

क्षेत्रीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पहले अर्जुन को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। निशा और उसकी बेटी के शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। फील्ड यूनिट ने घटनास्थल की सभी पहलुओं पर जांच कर साक्ष्य एकत्र करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

श्री सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला घरेलू कलह से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। लेकिन जबतक इस संबंध में कोई तहरीर नहीं मिलती, तब तक कुछ कहा नहीं जा सकता है। पुलिस गहनता से मामले की छानबीन कर रही है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर