spot_img

Nawada : साइबर अपराधी ने सेवानिवृत शिक्षक के खाते से उड़ाए 76 हजार

नवादा : (Nawada) जिले में साइबर अपराधियों ने एक रिटायर शिक्षक के बैंक खाते से पेंशन के 76 हजार 342 रुपये उड़ा लिये। जब सोमवार को सेवानिवृत शिक्षक बैंक से रुपये निकालने गए, तो बैंककर्मियों ने उनका खाता शून्य बताए ।
घटना 30 अप्रैल से 02 मई 2024 के बीच की बतायी जाती है। अपराधियों ने तीन दिनों के भीतर यूपीआई के माध्यम से शिक्षक के बैंक खाते से रुपये निकाल लिये। अपराधियों ने इस बीच शिक्षक के खाते से पांच बार में रुपये निकाले।

27 मई को जब शिक्षक बैंक से रुपये निकालने पहुंचे तो बैंक अधिकारी ने बताया कि उनके बैंक खाते का बैलेंस जीरो है। सभी रुपये यूपीआई के माध्यम से निकाल लिये गये। जबकि शिक्षक ने ऐसा नहीं किया था और न ही उन्हें ट्रांजैक्शन की जानकारी मिली। इस बीच शिक्षक का मोबाइल नंबर खो गया था। जिसे उन्होंने 06 मई को फिर से चालू कराया था।

बैंक अधिकारी से धोखाधड़ी की सूचना मिलने पर रिटायर शिक्षक मेसकौर के बिसिआईत गांव के अर्जुन चौधरी द्वारा तत्काल साइबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज करायी गयी। साइबर थाने में अज्ञात अपराधियों को आरोपित किया गया है।

अपराधियों के विरुद्ध साइबर धोखाधड़ी व आईटी एक्ट के तहत आरोप लगाये गये हैं। पुलिस मुख्यालय सह साइबर थानाध्यक्ष इमरान परवेज द्वारा मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है। कांड के अनुसंधानकर्ता इंस्पेक्टर धीरेन्द्र कुमार सिंह को मामले में त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिये गये हैं।

New Delhi : यूएस-वेनेजुएला तनाव से उछला सोना, चांदी के भाव में भी आई तेजी

घरेलू से लेकर अंतरराष्ट्रीय बाजार तक सोना-चांदी में तेजी का रुखनई दिल्ली : (New Delhi) अमेरिका और वेनेजुएला (United States and Venezuela) के बीच...

Explore our articles