spot_img
HomeGuwahatiNavratri : कामाख्या धाम में श्रद्धालुओं की भीड़

Navratri : कामाख्या धाम में श्रद्धालुओं की भीड़

देश-विदेश से हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु, कुमारी पूजा

गुवाहाटी:(Navratri ) गुवाहाटी के नीलाचल पहाड़ पर स्थित कामाख्या मंदिर 51 शक्तिपीठों में से एक है। कामाख्या मंदिर में मनाए जाने वाले सभी त्योहारों में दुर्गा पूजा भी एक प्रमुख उत्सव है। नवरात्रि के अवसर पर देश-विदेश से हजारों की संख्या में श्रद्धालु मां के दर्शन के लिए मंदिर पहुंचकर मां का आशीर्वाद लेते हैं।

दुर्गा पूजा के मद्देनजर कामाख्या धाम में नवरात्रि शुरू हई है। हर साल यहां दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाया जाता है। नवरात्रि के अवसर पर मंदिर को रंग बिरंगे फूलों से सुंदर रूप में सजाया गया है जो देखने में बहुत ही खूबसूरत लग रहा है।

नवरात्रि के दूसरे दिन आज सुबह से ही मां के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। कामाख्या मंदिर में नवरात्रि की दुर्गा पूजा के समय कुमारी पूजन होता है। यहां कुमारी पूजा अनुष्ठान का अत्यंत महत्व है जो की खासकर दुर्गा पूजा के समय होती है। कुमारी पूजन हर साल नवरात्री के पहले दिन से शुरू हो जाती है। रविवार को नवरात्रि के अवसर पर कुमारी पूजन शुरू हुआ है। पहले दिन एक कुमारी की पूजा की जाती है, दूसरा दिन दो, तीसरे दिन तीन इसी तरह नौ दिन नौ कुमारियों को देवी के रूप में पूजा की जाती है। माना जाता है कि कुमारी पूजा सभी संकटों को दूर करती है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर