
पुरूषोत्तम कनौजिया
नवी मुंबई : शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने शिंदे समूह पर निशाना साधते हुए कहा कि अमित शाह के प्रति सम्मान जताने वाले 40 गद्दार अमित शाह के बयान पर जवाब दें । दरअसल मुंबई दौरे के समय केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि बीएमसी चुनाव में उद्धव ठाकरे को उनकी जमीन दिखा दें । जिसपर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा कि उन सबका जवाब जनता देगी । शिवसेना महानगर पालिका के चुनाव हो या फिर उन 40 गद्दारों की सीटों पर होनेवाले चुनाव हों सभी चुनावों के लिए तैयार है । हम राज्य सरकार से चुनाव करवाने की अपील कर रहे हैं लेकिन वो चुनाव करवाने से डर रहे हैं इसलिए चुनावी प्रक्रिया आगे – आगे धकेलते जा रहे हैं । मुंबई महानगर पालिका चुनावों में शहर की जनता शिवसेना का ही समर्थन करेगी । भाजपा, शिंदे समूह और मनसे एकसाथ आ जायेंगे तो भी शिवसेना उनसे लड़ने के लिए सक्षम है क्योंकि उसे जनता का समर्थन हासिल है । वहीं शिंदे समूह और उद्धव समूह की सुप्रीम कोर्ट में होनेवाली सुनवाई पर बोलते हुए आदित्य ठाकरे ने कहा कि देश की जनता का विश्वास बना रहे इसलिए सुप्रीम कोर्ट का निर्णय महत्वपूर्ण साबित होनेवाला है । उन्होंने कहा कि हमे देश के संविधान और कोर्ट पर पूर्ण विश्वास है जो भी निर्णय होगा वह न्याय संगत होगा । गौरतलब है कि मंगलवार को आदित्य ठाकरे नवी मुंबई महानगर पालिका के पूर्व नगरसेवक मनोहर कृष्ण मड़वी के घर गणपति का दर्शन करने आए थे । उस दौरान उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता कहते हैं कि मैं युवा हूं मुझे बोलना नहीं चाहिए । क्या इस देश में युवाओं को बोलने का अधिकार नहीं है । युवा अगर आपसे सवाल कर रहा है तो आपको उसका जवाब देना चाहिए ।