
प्रतियोगिता का मूल्यांकल करने के लिए विशिष्ट मानदंड तय किए गए
पुरुषोत्तम कनौजिया
नवी मुंबई। (Navi Mumbai) स्वच्छ शहर मिशन के तहत नवी मुंबई महानगर पालिका ने होटल, स्कूल (निजी और सार्वजनिक), हाउसिंग सोसाइटी ( एसोसिएशन / आरडब्ल्यूए, मार्केट एसोसिएशन, सरकारी कार्यालय और अस्पतालों के बीच स्वच्छता प्रतियोगिता आयोजित करने का ऐलान किया है । इस प्रतियोगिता का मूल्यांकल करने के लिए विशिष्ट मानदंड तय किए गए हैं, जिनमें मुख्य रूप से उत्पादन के स्थान पर कचरे का वर्गीकरण, उत्पादन के स्थान पर कचरे का प्रसंस्करण, शौचालय प्रबंधन, स्वच्छता संबंधी बुनियादी ढांचा और कोविड-19 बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए नियमों का अनुपालन शामिल है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए होटल, स्कूल (निजी और सार्वजनिक), हाउसिंग सोसायटी, मार्केट एसोसिएशन, सरकारी कार्यालय और अस्पतालों के प्रतिनिधि 11 नवंबर से 15 नवंबर के बीच आवेदन कर सकेंगे । पालिका के अधिकारी और अन्य प्रतिनिधि 15 नवंबर से 25 नवंबर के बीच आवेदित संस्थानों का निरीक्षण करेंगे और उसके बाद विजेताओं के नाम घोषित किए जाएंगे। विजेताओं को इस प्रकार पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी ।
स्वच्छ स्कूल प्रतियोगिता में प्रथम और द्वितीय पुरस्कार
गृहनिर्माण संस्थानों में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को क्रमशः 21,000/- रुपए, 15,000/- रुपए और 11,000/- रुपए के नकद पुरस्कार के साथ-साथ पदक और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाएगा। स्वच्छ स्कूल प्रतियोगिता के दोनों समूहों में प्रथम और द्वितीय पुरस्कार प्राप्त करने वाले स्कूलों को 15,000/- रुपए और 11,000/- रुपए नकद पुरस्कार, सम्मान प्रमाण पत्र और प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। इसी प्रकार, महानगर पालिका विभाग स्तर पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय विजेताओं को क्रमशः 51,000/- रुपए, 41,000/- रुपए और 31,000/- रुपए नकद पुरस्कार, बैच और प्रमाण पत्र दिया जायेगा। स्वच्छ स्कूल प्रतियोगिता के दोनों समूहों में, पहले,दूसरे विजेता और तीसरे विजेता स्कूलों को क्रमशः 25,000/- रुपए, 21,000/- रुपए और 11,000/- रुपए के नकद पुरस्कार, बैच और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाएगा। साथ ही स्वच्छ मार्केट एसोसिएशन प्रतियोगिता के लिए प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेता विद्यालयों को क्रमशः 25,000/- रुपए, 21,000/- रुपए और 11,000/- रुपए के नकद पुरस्कार, पदक और प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।
स्वच्छ प्रतियोगिता के होटल, शासकीय कार्यालय एवं अस्पताल वर्ग में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।