लाखों का सामान जलकर खाक
नवी मुंबई : (Navi Mumbai) नवी मुंबई की पावणे एमआईडीसी (Navi Mumbai’s Pavane MIDC) में मंगलवार को आग लग गई जिसमें कंपनी में रखा लाखों का केमिकल जलकर ख़ाक हो गया। आग इतनी तीव्र थी कि कुछ ही मिनटों में उसने आस पास की तीन अन्य कंपनियों को अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि समय रहते सभी लोग कंपनी के बाहर आ गए थे जिसके चलते किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है। आग को बुझाने में दमकल विभाग के पसीने छूट गए। कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग बुझाने में दमकल विभाग को अपनी दर्जनों गाड़ियों का उपयोग करना पड़ा।
आस-पास की कंपनियां भी चपेट में आई
पावणे एमआईडीसी स्थित नवभारत केमिकल कंपनी में मंगलवार की सुबह आग लगते ही सभी लोग कंपनी के बाहर आ गए। आग ने तुरंत विकराल रूप लेते हुए आस-पास की कंपनियों को अपनी चपेट में ले लिया। कंपनी के लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को इस आग की सूचना पहुंचा दी थी। जब तक दमकल की टीम वहां नहीं पहुंची, कंपनी के लोगों ने फायर सिलिंडर्स का उपयोग कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन वे असफल रहे। दमकल विभाग की टीम को भी आग बुझाने में लगभग 8 घंटे लग गए, जिसमें दमकल विभाग की टीम को दर्जनों टैंकर पानी का उपयोग करना पड़ा।
कैसे लगी आग ?
आग लगने का कोई स्पष्ट कारण तो पता नहीं चला है लेकिन दमकल विभाग के अधिकारियों ने आशंका जताई कि शायद यह आग बड़े पैमाने पर केमिकल एक ही जगह पर इकट्ठा करने के कारण लगी है। आग लगने के बाद लगातार कई ब्लास्ट हुए जिसने लोगों को काफी भयभीत कर दिया था। अक्सर गर्मियों के दिनों में केमिकल कंपनियों में इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं। एक तो मौसम में गर्मी रहती है औऱ दूसरा केमिकल भी काफी ज्वलनशील होते हैं जिसके चलते अक्सर एमआईडीसी क्षेत्र में आग लग जाती है। गलीमत रही कि इस आग में किसी भी प्रकार की कोई जीवित हानि नहीं हुई है लेकिन कंपनियों को काफी नुकसान उठाना पगा।