spot_img
Homebusiness-mrBUSINESSMumbai : निवेशकों में देश को लेकर भरोसे के कारण पूंजी बाजार...

Mumbai : निवेशकों में देश को लेकर भरोसे के कारण पूंजी बाजार में मूल्यांकन अधिक : सेबी प्रमुख

मुंबई : बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की प्रमुख माधवी बुच ने मंगलवार को कहा कि भारत के पूंजी बाजार में उच्च मूल्यांकन का कारण विदेशी निवेशकों की देश को लेकर उम्मीद और भरोसा है। उन्होंने कहा कि मूल्य-आय अनुपात 22.2 है, जो दुनिया के कई सूचकांकों के औसत से अधिक है।

सेबी प्रमुख ने उद्योग मंडल भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के कंपनी संचालन पर यहां आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि उन्हें अर्थव्यवस्था की ताकत का संकेत देने वाले आंकड़ों से प्रोत्साहन मिलता है। यह जीएसटी राजस्व संग्रह, अग्रिम कर भुगतान, बिजली और ऊर्जा खपत में वृद्धि जैसे आंकड़े हैं।

बुच ने कहा कि बाजार में रुचि के कारण शेयर खंड में कुल बाजार पूंजीकरण बीते वित्त वर्ष 2023-24 के अंत में 378 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया है, जो एक दशक पहले 74 लाख करोड़ रुपये था। उन्होंने कहा कि बाजार पूंजीकरण अब सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के स्तर पर है। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्थाओं ने वित्त वर्ष 2023-24 में इक्विटी और बॉन्ड जारी कर बाजार से कुल 10.5 लाख करोड़ रुपये जुटाए। इसमें बॉन्ड के माध्यम से आठ लाख करोड़ रुपये से अधिक जुटाए गए हैं।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर