Navi Mumbai : काले कीड़े से परेशान हैं घनसोली गांव के नागरिक, घरों में घुसकर रहे काट

0
301

नवी मुंबई : खेतों और समुद्री इलाकों में घूमने वाला कैटरपिलर नामक कीड़ा अब घनसोली गांव के घरों के अंदर घुस रहा है। यह कीड़ा लोगों के घरों में घुसकर उन्हे काट रहा है। जिस जगह पर यह कीड़ा काटता है वहां पूरा लाल हो जाता है और खुजली होने लगती है। जो कि काफी लंबे समय तक बनी रहती है स्थानीय लोगों ने पालिका अस्पताल के डॉक्टर को फोनकर इस कीड़े के बारे में जानकारी दी थी जिसके जवाब में डॉक्टर ने कहा कि इसकी दवाई हमारे पास नहीं है आप वाशी मनपा अस्पताल में जाकर शिकायत कीजिए। घनसोली गांव की रहिवासी लता मड़वी ने कहा कि पिछले वर्ष भी ये कीड़े आए थे लेकिन उस समय ये कीड़े सिर्फ खाड़ी किनारे पर ही थे। इन कीड़ों की वजह से सब मछलियां मार गई थी। मछुवारों को मछलियां मिलना बंद हो गई थी। इस वर्ष ये कीड़े हमारे गांव तक पहुंच गए हैं और अब हमारे घरों में घुस रहे हैं। रोजाना सुबह हम इन कीड़ों को झाड़ू मारकर बाहर निकालते हैं लेकिन थोड़ी देर बाद दोबारा ये कीड़े हमारे घरों में घुस जाते हैं । हम मिट्टी का तेल और नमक छिड़क कर इन्हे भगाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन कुछ भी असर नहीं हो रहा है।