Navi Mumbai : अलीबाग की तहसीलदार को ऐंटी करप्शन ब्यूरो ने घूस लेते हुए किया गिरफ्तार

0
232
Navi Mumbai: Alibaug Tehsildar arrested by Anti Corruption Bureau while taking bribe

एक व्यक्ति से काम के बदले 2 लाख रुपए मांगने का लागा आरोप
पुरुषोत्तम कनौजिया
नवी मुंबई।
अलीबाग की तहसीलदार मीनल दलवी को नवी मुंबई ऐंटी करप्शन ब्यूरो ने घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने एक व्यक्ति से काम के बदले 2 लाख रुपए मांगे थे जो कि उनके घर पैसे देने के लिए गया था उसी वक्त ऐंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने उन्हे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी सास की मां ने सास को जमीन दी थी जिसे उसकी सास ने अपने नाम सात बारह करवाने के लिए तहसील कार्यालय में अपील की थी। उस जमीन को सास के नाम करने के लिए तहसीलदार ने उनसे 5 लाख रुपए की मांग की थी लेकिन 2 लाख रुपयों में उनके बीच सेटलमेंट हो गया था। हालांकि पैसे देने से पहले उसने नवी मुंबई ऐंटी करप्शन ब्यूरो में शिकायत कर दी थी। इसलिए जब शिकायतकर्ता की सास तहसीलदार को उसके घर पैसे देने के लिए गई उस वक्त ऐंटी करप्शन ब्यूरो की टीम के लोग भी वहां पर मौजूद थे। इसलिए जैसे ही तहसीलदार मीनल दलवी ने 2 लाख रुपए लिए ऐंटी करप्शन की टीम ने उन्हे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई को पुलिस उपाधीक्षक ज्योति देशमुख, पुलिस निरीक्षक शिवराज बेंद्रे और नवी मुंबई ऐंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने अंजाम दिया है।