spot_img

Narayanpur : 208 किलो विस्फोटक के साथ नक्सली सप्लायर पति-पत्नी गिरफ्तार

नारायणपुर : जिले के ग्राम धौड़ाई में आज गुरुवार को पुलिस ने ताबीज, माला और रूद्राक्ष बेचने वाले दंपति रवि मरकाम और चमेली बाई के कब्जे से 06 बोरी में 208 किलोग्राम पोटेशियम नाइट्रेट विस्फोटक पदार्थ, कोडेक्स वायर और विस्फोटक फ्यूज के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस की पूछताछ में दंपति रवि मरकाम और चमेली बाई ने स्वीकार किया कि पिछले कुछ वर्षों से नक्सलियों को विस्फोटक सहित अन्य कई समग्री की सप्लाई कर रहे हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम धौड़ाई में एक दंपति रवि मरकाम और चमेली बाई इमली पेड़ के नीचे ताबीज, माला और रूद्राक्ष बेच रहे थे। पुलिस ने संदेह के आधार पर उनकी तलाशी ली, जिसके बाद उनके पास से 06 बोरी में 208 किलोग्राम पोटेशियम नाइट्रेट, कोडेक्स वायर और विस्फोटक फ्यूज बरामद किया गया, उनके पास कोई वैध दस्तावेज नहीं थे। पूछताछ में उन्होंने बताया कि उनका नाम रवि मरकाम उम्र 45 वर्ष और चमेली बाई उम्र 35वर्ष है, वे दोनों पति-पत्नी हैं और पन्ना छतरपुर मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि वे अलग-अलग जगहों पर घूम-घूमकर जड़ी-बूटी, ताबीज और माला बचने का काम करते हैं। पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने स्वीकार किया कि पिछले कुछ वर्षों से नक्सलियों को विस्फोटक सहित अन्य कई समग्री की सप्लाई करते थे। पुलिस ने नक्सलियों को विस्फोटक व अन्य सामग्री के सप्लायर दंपति के विरुद्ध मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

Mumbai : गौतम बुद्ध की भाईचारे की भावना संविधान के दिल में है : मुख्यमंत्री

मुंबई : (Mumbai) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Maharashtra Chief Minister Devendra Fadnavis) ने गणतंत्र दिवस के पर्व पर सोमवार को मुंबई में कहा...

Explore our articles