Nainital : भीमताल एसटीपी में हाेगी ऑनलाइन मॉनिटरिंग

0
27

नैनीताल : (Nainital) राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन, जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा उत्तराखण्ड राज्य के 1 एमएलडी से अधिक क्षमता वाले 18 एसटीपी में ऑनलाइन मॉनिटरिंग सिस्टम अधिष्ठापित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में गुरुवार को जनपद नैनीताल के भीमताल स्थित 1.25 एमएलडी एसटीपी का नमामि गंगे की टीम द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया और यहां ऑनलाइन मॉनिटरिंग सिस्टम अधिष्ठापित किया गया।

इस अवसर पर राज्य स्वच्छ गंगा मिशन से मॉनिटरिंग विशेषज्ञ व नोडल अधिकारी रोहित जयाड़ा ने परियोजना के कार्यान्वयन, रियल टाइम मॉनिटरिंग सिस्टम की स्थापना और उससे होने वाले लाभों की जानकारी दी। बताया गया कि इस सिस्टम के माध्यम से एसटीपी के कार्य प्रदर्शन की निगरानी राज्य एवं केंद्र स्तर पर की जा सकेगी। बताया कि वर्तमान में उत्तराखण्ड में संचालित 70 एसटीपी में से केवल 22 में यह प्रणाली लगी है। अब जल शक्ति मंत्रालय ने पुराने एसटीपी में भी इसे लगाना अनिवार्य कर दिया है। इस अवसर पर उत्तराखंड जल संस्थान भीमताल के कनिष्ठ अभियंता प्रियांक प्रकाश, एसटीपी मैनेजर गौरव पाण्डेय तथा केंद्र सरकार द्वारा नामित प्रतिनिधि मयंक कुमार मौजूद रहे।