MURADABAD : हरियाली तीज महोत्सव में चटखे तीज के रंग, मनमोहक प्रस्तुतियों से छात्राओं ने जीता दिल

0
289

इंडिया ग्राउंड रिपोर्ट डेस्क
मुरादाबाद : तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद की फ़ैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड कंप्यूटिंग साइंसेज़-एफओईसीएस के सभागार में हरियाली तीज महोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि सोशल वर्कर मिसेज एशिया कोमल गांधी और एफओईसीएस के निदेशक प्रो. राकेश कुमार द्विवेदी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
इस दौरान छात्राओं ने नृत्य, गायन, मेहंदी और रंगोली की उम्दा प्रस्तुतियों से सभी का दिल जीत लिया। महिला शिक्षकों ने भी गेम्स और नृत्य के जरिए हरियाली तीज मनाई। संचालन डॉ. शालिनी ज़ेड निनोरिया ने किया।
बतौर मुख्य अतिथि कोमल गांधी ने महिलाओं के सशक्तिकरण और जेंडर इक्वलिटी पर ज़ोर देते हुए कहा, आज महिलाएं जीवन के हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही हैं।
एफओईसीएस के निदेशक प्रो. राकेश कुमार द्विवेदी ने कहा, हरियाली तीज का पर्व माँ पार्वती और भगवान शिव से जुड़ा हुआ है। यह त्योहार अपने पति के लिए देवी पार्वती के अटूट समर्पण का प्रतीक है। टीएमयू की एसोसिएट डीन एकेडेमिक्स प्रो. मंजुला जैन ने कहा, हिन्दू कथाओं के अनुसार इसी दिन देवी पार्वती भगवान शिव के घर गई थीं। यह पुरुष और स्त्री के रूप में उनके बंधन को दर्शाता है।
हरियाली तीज महोत्सव के दौरान एमसीए फाइनल ईयर की आयुषी जैन और दिव्या अग्रवाल ने -हे शुभारंभ हो शुभारंभ… गीत पर युगल डांस, एमसीए फाइनल ईयर की मेघा गर्ग ने माही मेरा कित्थे रह गया… गीत पर सोलो डांस और बीसीए फ़र्स्ट ईयर की मानसी चौधरी ने… नखरा जो तीखी तलवार वरगा… गीत पर सोलो डांस के जरिए मनमोहक प्रस्तुति दी।
मेहंदी एक्टिविटी में बीसीए फाइनल ईयर की वर्षा श्रेष्ठ, एमसीए फाइनल ईयर की मेघा गर्ग और बीसीए फ़र्स्ट ईयर की दिव्यांशी और स्वाती ने अपनी मेंहदी रचनात्मकता से सभी का दिल जीत लिया। जहां एक ओर गर्ल स्टुडेंट्स का धमाल रहा। वहीं दूसरी ओर महिला फ़ैकल्टीज भी पीछे नहीं रहीं। म्यूज़िकल चेयर और चिट्स गेम्स में महिला फ़ैकल्टीज ने आनंद और हर्षोल्लास के साथ प्रतिभाग किया। पीएचडी स्कॉलर मिस वृत्तिका गुप्ता ने भारतीय संस्कृति और हरियाली तीज पर्व से जुड़े मजेदार सवाल भी पूछे।
इस मौके पर बतौर गेस्ट्स ऑफ ऑनर टीएमयू की एसोसिएट डीन एकेडेमिक्स डा. मंजुला जैन, ज्वाइंट रजिस्ट्रार रिसर्च एंड डवलपमेंट डॉ. ज्योति पुरी, प्रियंका द्विवेदी, शिखा गंभीर,नेहा आनंद, डा. गुलिस्ता खान, डा. जरीन फारूक, डा. सोनिया जयंत, नीरज कुमारी, अनु शर्मा, मिस इंदु त्रिपाठी, मिस हुमेरा अकील, मिस मरियम ताहिरा आदि मौजूद रहीं।