spot_img
HomelatestMUMBAI : वेस्टर्न रेलवे चलाएगी विभिन्न गंतव्यों के लिए चार जोड़ी विशेष...

MUMBAI : वेस्टर्न रेलवे चलाएगी विभिन्न गंतव्यों के लिए चार जोड़ी विशेष ट्रेनें

मुंबई : वेस्टर्न रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा और उनकी अतिरिक्त संख्‍या को समायोजित करने के लिए मुंबई सेंट्रल/उधना-भगत की कोठी, बांद्रा टर्मिनस-भुज, बांद्रा टर्मिनस-भावनगर और उधना/मुंबई सेंट्रल-हिसार स्टेशनों के बीच विशेष किराए पर स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है।
वेस्टर्न रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:

  1. ट्रेन संख्‍या 09093/09094 मुंबई सेंट्रल-भगत की कोठी-उधना स्पेशल: ट्रेन संख्या 09093 मुंबई सेंट्रल-भगत की कोठी स्पेशल शनिवार, 21 जनवरी, 2023 को मुंबई सेंट्रल से 09.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 09.30 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 09094 भगत की कोठी-उधना स्पेशल रविवार, 22 जनवरी, 2023 को भगत की कोठी से 12.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 07.00 बजे उधना पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में सूरत, वडोदरा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, ब्यावर, मारवाड़ जं., पाली और लूणी स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन संख्या 09093 बोरीवली और वापी स्टेशनों पर भी रुकेगी।
  2. ट्रेन संख्‍या 09021/09022 बांद्रा टर्मिनस-भुज सुपरफास्ट स्पेशल: ट्रेन संख्या 09021 बांद्रा टर्मिनस-भुज सुपरफास्ट स्पेशल बुधवार, 25 जनवरी, 2023 को बांद्रा टर्मिनस से 19.25 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 10.25 बजे भुज पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 09022 भुज-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल शुक्रवार, 27 जनवरी, 2023 को भुज से 13.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 04.15 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।
  3. ट्रेन संख्‍या 09207/09208 बांद्रा टर्मिनस-भावनगर स्पेशल: ट्रेन संख्‍या 09207 बांद्रा टर्मिनस-भावनगर स्पेशल शुक्रवार, 27 जनवरी, 2023 को बांद्रा टर्मिनस से 09.15 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 23.45 बजे भावनगर पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 09208 भावनगर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल गुरुवार, 26 जनवरी, 2023 को भावनगर से 14.50 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 06.00 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।
  4. ट्रेन संख्‍या 09091/09092 उधना-हिसार-मुंबई सेंट्रल स्पेशल: ट्रेन संख्या 09091 उधना-हिसार सुपरफास्ट स्पेशल उधना से बुधवार, 25 जनवरी, 2023 को 01.10 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 22.25 बजे हिसार पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 09092 हिसार-मुंबई सेंट्रल स्पेशल हिसार से गुरुवार, 26 जनवरी, 2023 को 00.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 04.30 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 09092 बोरीवली और वापी स्टेशनों पर भी रुकेगी। ट्रेन संख्या 09093 की बुकिंग 19 जनवरी, 2023 से, जबकि ट्रेन संख्या 09021, 09022, 09207, 09208 एवं 09091 की बुकिंग 20 जनवरी, 2023 से यात्री आरक्षण केन्द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी।
spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर