spot_img
HomelatestMumbai : 6 जोड़ी गणपति स्‍पेशल ट्रेनों का परिचालन करेगी पश्चिम रेलवे

Mumbai : 6 जोड़ी गणपति स्‍पेशल ट्रेनों का परिचालन करेगी पश्चिम रेलवे

मुंबई : (Mumbai) गणेशोत्सव के दौरान यात्रियों की सुविधा तथा त्योहारी सीजन में अतिरिक्त भीड़ को समायोजित करने के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा वाया वसई रोड, पनवेल और रोहा स्टेशनों से विभिन्न गंतव्यों के लिए विशेष किराये पर 6 जोड़ी स्‍पेशल ट्रेनों के 56 फेरों का परिचालन किया जा रहा है।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, गणपति स्‍पेशल ट्रेनों में ट्रेन संख्‍या 09001/09002 मुंबई सेंट्रल-ठोकुर साप्ताहिक स्पेशल (06 फेरे), ट्रेन संख्‍या 09009/09010 मुंबई सेंट्रल-सावंतवाड़ी रोड स्पेशल (26 फेरे), (मंगलवार/ बुधवार को छोड़कर), ट्रेन संख्‍या 09015/09016 बांद्रा टर्मिनस-कुडाल साप्ताहिक स्पेशल (06 फेरे), ट्रेन संख्‍या 09412/09411 अहमदाबाद-कुडाल साप्ताहिक स्पेशल (06 फेरे), ट्रेन संख्‍या 09150/09149 विश्वामित्री-कुडाल साप्ताहिक स्पेशल (06 फेरे) एवं ट्रेन संख्‍या 09424/09423 अहमदाबाद-मंगलुरु साप्ताहिक स्पेशल (06 फेरे) का समावेश है। ट्रेनों के समय, ठहराव और संरचना के बारे में विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर