India Ground Report

Mumbai : पश्चिम रेलवे का वसई रोड और वैतरणा स्टेशनों के बीच रात्रिकालीन ब्लॉक

मुंबई : (Mumbai) पश्चिम रेलवे द्वारा रेलपथ, सिगनलिंग प्रणाली तथा ऊपरी उपस्करों के रख-रखाव के लिए शुक्रवार/शनिवार की मध्यरात्रि अर्थात 21/22 नवम्‍बर, 2025 को वसई रोड एवं वैतरणा स्टेशनों के बीच अप एवं डाउन फास्ट लाइनों पर छह घंटे का जम्‍बो ब्लॉक लिया जाएगा। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक (Vineet Abhishek) द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, अप फास्ट लाइन पर यह ब्लॉक 23:55 बजे से 02:55 बजे तक तथा डाउन फास्ट लाइन पर 01:30 बजे से 04:30 बजे तक लिया जाएगा।

ब्लॉक के कारण ट्रेन संख्या 19101 विरार-भरूच मेमू (Virar-Bharuch MEMU) 15 मिनट विलंबित रहेगी और यह विरार स्टेशन से अपने निर्धारित समय 04:35 बजे के स्थान पर 04:50 बजे प्रस्थान करेगी। इस ब्लॉक के बारे में विस्तृत जानकारी संबंधित स्टेशन मास्टरों के पास उपलब्ध है।

Exit mobile version