spot_img
HomelatestMumbai : पश्चिम रेलवे ने टिकट जांच अभियान के दौरान 52 करोड़...

Mumbai : पश्चिम रेलवे ने टिकट जांच अभियान के दौरान 52 करोड़ रुपये जुर्माना वसूला

मुंबई : पश्चिम रेलवे द्वारा मुंबई उपनगरीय लोकल ट्रेनों, मेल और एक्सप्रेस के साथ-साथ पैसेंजर ट्रेनों और हॉलिडे स्पेशल ट्रेनों में बिना टिकट और अनियमित यात्रियों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार टिकट जांच अभियान चलाए जा रहे हैं। पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ वाणिज्यिक अधिकारियों की देखरेख में टिकट जांच टीम द्वारा अप्रैल से जून 2024 के दौरान कई टिकट जांच अभियान चलाए गए, जिससे 52.14 करोड़ रुपये की राशि प्राप्त की गई है। इसमें मुंबई उपनगरीय खंड से प्राप्त 14.63 करोड़ रुपये भी शामिल हैं।
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी विनीत अभिषेक द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, जून 2024 के दौरान बिना बुक किए सामान के मामलों सहित 2.25 लाख बिना टिकट तथा अनियमित यात्रियों का पता लगाकर 14.10 करोड़ रुपये की राशि वसूल की गई। इसके अलावा जून में पश्चिम रेलवे ने मुंबई उपनगरीय खंड पर 1 लाख से अधिक मामलों का पता लगाकर 4.35 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला गया। एसी लोकल ट्रेनों में अनधिकृत यात्रा को रोकने के लिए नियमित औचक टिकट जांच अभियान चलाए जाते हैं। इन अभियानों के परिणामस्वरूप अप्रैल से जून 2024 में लगभग 13000 अनधिकृत यात्रियों पर जुर्माना लगाया गया है और जुर्माने के रूप में लगभग 43.64 लाख रुपये वसूल किए गये।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर