मुंबई : कल ठाणे में एसएसपी की एनसीपी इकाई द्वारा राज्य में महिलाओं पर बढ़ रहे हमलों को लेकर मोर्चा निकाल कर सरकार को घेरने के बाद आज यूबिटी शिवसेना की महिला इकाई ने भी उसी मुद्दे पर सरकार पर सवाल खड़े किए।
उन्होंने कहा कि 2 वर्षों से पूरे राज्य सहित ठाणे जिले में महिलाओं के खिलाफ हिंसा बढ़ रही है। कावेरी नखावा, अक्षता म्हात्रे और यशश्री शिंदे के निर्दोष पीड़ितों के बाद भी सरकार अभी तक नहीं जागी है। कानून का डर किसी को नहीं था , इसलिए अपराधी अपने राजनीतिक वजन का इस्तेमाल करके फिर से खुलेआम घूम रहे हैं। ऐसे अपराधियों के मामले को फास्टट्रैक कोर्ट में चलाकर उन्हें मौत की सजा दी जानी चाहिए ।
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) महिला ठाणे इकाई ने सीधी चेतावनी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के थाने में भी प्यारी बहन सुरक्षित नहीं है ।. इस मौके पर महिलाओं ने काली पट्टी बांधकर गठबंधन सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.।
आज इस मोर्चे में महिला जिला संगठक रेखा खोपकर, समिधा मोहिते, नंदिनी राजन विचारे आकांक्षा राणे, प्रमिला भांगे, वैशाली शिंदे, ज्योति कदम, छाया अमृतम, अनिता प्रभु, वसंती राउत, सुप्रिया गायकर, सलाहकार। आरती खले, पूजा भोसले, भारती गायकवाड़, सैली साल्वी, वंदना पवार एवं अन्य महिला पदाधिकारी उपस्थित थी ।