मुंबई : (Mumbai) अभिनेता विवेक ओबेरॉय (Actor Vivek Oberoi) इन दिनों अपनी कॉमिक फ्रेंचाइजी ‘मस्ती 4’ के प्रमोशन में पूरी ऊर्जा के साथ जुटे हुए हैं। 21 नवंबर को रिलीज होने जा रही इस फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्सुकता है। इसी दौरान अभिनेता ने एक ऐसा खुलासा किया जिसने हर किसी का दिल जीत लिया। रणबीर कपूर स्टारर रामायण: भाग 1 (Ranbir Kapoor-starrer ‘Ramayana: Part 1) में अहम भूमिका निभाने वाले विवेक ने बताया कि उन्होंने इस फिल्म से मिली अपनी पूरी फीस एक सामाजिक और इंसानी सरोकार में दान कर दी है।
अभिनेता ने अपनी इस भावुक पहल के बारे में बात करते हुए कहा कि वह कैंसर से जूझ रहे बच्चों के लिए हमेशा से कुछ करना चाहते थे। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया, “मैंने नमित मल्होत्रा (Namit Malhotra) (प्रोड्यूसर) से साफ कहा कि मुझे इस फिल्म के लिए एक भी पैसा नहीं चाहिए। इस रकम का इस्तेमाल उन बच्चे के इलाज के लिए होना चाहिए, जो कैंसर से लड़ रहे हैं। वही सच्ची कमाई है।”
रामायण: भाग 1 में विवेक विभीषण का किरदार निभा रहे हैं। यह वह पात्र है जो धर्म की राह चुनते हुए भाई के खिलाफ खड़ा होता है। दिलचस्प बात यह है कि अपने किरदार की तरह ही विवेक ने वास्तविक जीवन में भी एक ऐसा कदम उठाया है जो मानवता के पक्ष में खड़ा नजर आता है।
विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) के करियर की रफ्तार इन दिनों बेहद दिलचस्प मोड़ पर है। ‘रामायण’ और ‘मस्ती 4’ के अलावा वह संदीप रेड्डी वांगा की हाई-वोल्टेज फिल्म ‘स्पिरिट’ में भी नजर आएंगे, जिसमें प्रभास और तृप्ति डिमरी मुख्य भूमिकाओं में हैं। आगामी प्रोजेक्ट्स को लेकर अभिनेता ने कहा, “जिंदगी अद्भुत है। मैं बिना किसी दबाव के, सिर्फ अपने जुनून के हिसाब से प्रोजेक्ट चुन रहा हूं। ब्रह्मांड आपको वही लौटाता है जो आप महसूस करते हैं।”



