Mumbai : ‘मंडला मर्डर्स’ से वाणी कपूर का दमदार लुक आया सामने, रिलीज डेट भी कन्फर्म

0
32

मुंबई : (Mumbai) वाणी कपूर (Vaani Kapoor) को हाल ही में अजय देवगन के साथ फिल्म ‘रेड-2’ (film ‘Raid-2’ with Ajay Devgan) में देखा गया था, जिसमें उनके अभिनय की काफी सराहना हुई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा प्रदर्शन किया। अब वाणी कपूर ओटीटी की दुनिया में एंट्री करने जा रही हैं। वाणी की पहली वेब सीरीज ‘मंडला मर्डर्स’ जल्द ही दर्शकों के सामने आने वाली है। इस क्राइम-थ्रिलर सीरीज की रिलीज डेट का ऐलान हो चुका है। अब फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि कब और कहां वे वाणी का यह नया अवतार देख पाएंगे।

वाणी कपूर (Vaani Kapoor’) की ओटीटी डेब्यू सीरीज ‘मंडला मर्डर्स’ से उनकी पहली झलक सामने आ गई है। पोस्टर में वाणी हाथ में बंदूक थामे बेहद दमदार अंदाज में नजर आ रही हैं। साथ ही सुरवीन चावला, वैभव राज गुप्ता और श्रिया पिलगांवकर (Surveen Chawla, Vaibhav Raj Gupta and Shriya Pilgaonkar) जैसे सितारों की भी झलक देखने को मिल रही है। सीरीज के पहले पोस्टर को साझा करते हुए मेकर्स ने लिखा, “हर वरदान में एक श्राप छुपा होता है, और उसका मोल चुकाने का वक्त अब करीब है।” ‘मंडला मर्डर्स’ (‘Mandla Murders’) का प्रीमियर 25 जुलाई से नेटफ्लिक्स पर होने जा रहा है, जिसे लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है।