Mumbai : पति सिद्धार्थ संग अदिति राव हैदरी की अनदेखी तस्वीरें वायरल

0
37

मुंबई : (Mumbai) अभिनेता सिद्धार्थ को 46वें जन्मदिन पर उनकी पत्नी अभिनेत्री अदिति राव हैदरी ने बेहद दिलकश अंदाज़ में बधाई दी है। अदिति ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सिद्धार्थ की अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह खुद भी नजर आ रही हैं। ये तस्वीरें दोनों के खूबसूरत और निजी पलों की झलक देती हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर सिद्धार्थ की 16 प्यारी तस्वीरों के साथ एक इमोशनल और प्यार भरा नोट लिखा, जिसमें उन्होंने अपने रिश्ते की गहराई और सिद्धार्थ की शख्सियत को बड़े ही खास अंदाज़ में बयां किया।

अदिति ने लिखा, “मेरा पर्सनल यूनिकॉर्न को जन्मदिन की शुभकामनाएं। हंसी, प्यार और मनोरंजन के लिए मेरा अंतहीन सब्सक्रिप्शन। मेरा सबसे पसंदीदा इंसान, प्लेमेट, ट्रैवल बडी, जानवरों से बात करने वाला, अभिनेता, फिल्म मेकर, म्यूजिक निर्माता, गायक, थोड़ा सा डांसर, फोटोग्राफर, खाना ऑर्डर करने का मास्टर और कुक। इस खूबसूरत इंसान के साथ एक भी पल उबाऊ नहीं होता। तुम हमेशा खुश रहो। मेरे सिद्धू सबसे अच्छे।”

दिल से निकले मैसेज ने न सिर्फ फैंस का दिल छू लिया, बल्कि सोशल मीडिया पर भी ये पोस्ट वायरल हो रही है। अदिति और सिद्धार्थ की ये बॉन्डिंग देख फैंस भी कपल गोल कहते नहीं थक रहे।

फिल्म ‘महा समुद्रम’ की शूटिंग के दौरान अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ के बीच जो शुरुआत एक हल्की-फुल्की दोस्ती और मजाक-मस्ती से हुई, वह कब गहरी दोस्ती और फिर प्यार में बदल गई, उन्हें खुद भी एहसास नहीं हुआ। शूटिंग के दौरान साथ बिताया गया वक्त, एक-दूसरे की कंपनी का सुकून और आपसी समझदारी ने उनके रिश्ते को एक मजबूत मोड़ दिया। अदिति ने अपनी शादी को लेकर खुलासा करते हुए बताया था कि उन्होंने और सिद्धार्थ ने वानापर्थी के एक 400 साल पुराने मंदिर में गुपचुप शादी की थी। यह मंदिर अदिति के परिवार के लिए बेहद खास है और उनके पूर्वजों से जुड़ी ऐतिहासिक विरासत का हिस्सा भी है। इस पारंपरिक और निजी समारोह में सिर्फ परिवार के बेहद करीबी लोग शामिल हुए थे। उनकी यह सादगी और निजी अंदाज़ में रचाई गई शादी फैंस को काफी पसंद आई।