spot_img
Homecrime newsMumbai : रिश्वतखोरी के आरोप में महिला अधिकारी सहित दो लोग गिरफ्तार

Mumbai : रिश्वतखोरी के आरोप में महिला अधिकारी सहित दो लोग गिरफ्तार

मुंबई : रिश्वतखोर अधिकारी-कर्मचारियों पर पालघर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम कार्रवाई कर उनके खिलाफ स्थानीय पुलिस स्टेशन में मुकदमा पंजीकृत कर रही है। इसी कड़ी में पालघर एंटी करप्शन ब्यूरो ने दो रिश्वत खोरों पर कार्रवाई कर उन्हें दबोचा है। जिसमे एक महिला अधिकारी शामिल है।यह कार्रवाई पालघर एसीबी के डीवाईएसपी दयानंद गावड़े के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक शिरीष चौधरी,दीपक सुमडा,अमित चव्हाण,संजय सुतार,नवनाथ भगत,नितीन पागधरे,योगेश धारणे,विलास भोये,निशिगंधा मांजरेकर,जितेंद्र गवले,सखाराम दोडे की टीम ने की है। मिली जानकारी के अनुसार, 32 वर्षीय शिकायतकर्ता ने चैत्राली किशोर कुटे (तलाठी -कोने वाडा ) को आवेदन दिया है कि शिकायतकर्ता के पिता के स्वामित्व वाली भूमि पर मृतक रिश्तेदारों के नाम काट कर उनके उत्तराधिकारियों का नाम दर्ज किया जाए।साथ ही शिकायतकर्ता के चचेरे भाई-बहन की जमीन के सातबारा पर नाम परिवर्तन के लिए तहसीलदार,वाडा के कार्यालय में शिकायतकर्ता द्वारा किए गए आवेदन की जांच आरोपी लोक सेवक क्रमांक.1 (किरण शंकर राठोड-मंडल अधिकारी-कोने वाडा ) के पास है। मंडल अधिकारी राठोड़ ने

उपरोक्त दोनों कार्य करने की एवज में स्वयं के लिए 25,000 रूपये तथा तलाठी चैत्राली के लिए 5000 रूपये की रिश्वत की मांग की,जिसके बाद शिकायतकर्ता ने उक्त रिश्वत की मांग को लेकर पालघर एंटी करप्शन ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई। पालघर एसीबी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच पड़ताल कर 30 जनवरी को शाम 4;21 बजे आरोपी लोकसेवक क्रमांक.1 (किरण) को 25000 रुपये व तथा 4:38 बजे आरोपी लोक सेवक क्रमांक.2 (चैत्राली) को 5000 रुपये रिश्वत लेते दोनो आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ लिया।दोनों आरोपियों के खिलाफ वाडा पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है। एसीबी के अधिकारियों ने पालघर जिले के सभी नागरिकों से अनुरोध है कि यदि कोई सरकारी अधिकारी/कर्मचारी या निजी शख्स (एजेंट) उनकी ओर से कोई भी सरकारी काम करने के लिए कानूनी शुल्क के अलावा किसी भी रिश्वत की मांग करता है तो वे तुरंत हमसे संपर्क करें।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर