spot_img
Homecrime newsMumbai : लाखों रुपए नकद के साथ दो धराए

Mumbai : लाखों रुपए नकद के साथ दो धराए

मुंबई: (Mumbai) पश्चिम मध्य रेलवे आरपीएफ ने ऑपरेशन ‘सतर्क’ (Operation ‘Vigilant’) के तहत 60 लाख रुपए नगद के साथ दो व्यक्तियों को पकड़ा है। वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त जबलपुर के मार्गदर्शन में आचार संहिता के मद्देनजर निरीक्षक सतना बब्बन लाल द्वारा गठित टीम ने 3 अप्रैल2024 को गाड़ी सं. 82355 सुविधा एक्सप्रेस के समय चैकिंग दौरान सउनि एमपी मिश्रा, आरक्षक केशबली, आरक्षक चेतराम प्रजापति व आरक्षक गोविंद नारायण सिंह को प्लेटफॉर्म नंबर 01 के पास नया गेट के सामने दो व्यक्ति संदिग्ध रूप से एक पिट्ठू बैग व एक्टिवा MP19 ZF 3103 के साथ दिखे, उसके पास के बैग को चैक करने हेतु कहे जाने पर उसने बैग चैक कराने से मना किया और न्यूसेंस किया गया।

बाद में उन व्यक्तियो को बैग के साथ आरपीएफ थाना सतना लाकर, उनके बैग को गवाहों के समक्ष चेक किया गया तो उसमें कुल 60 लाख (साठ लाख रुपए) नगद मिले।

पूछताछ में पता चला कि यह लोग पैसा जबलपुर से मुंबई लेकर जा रहे थे। उन्होंने अपना नाम दीपक भील(25), पिता प्रेम नारायण, पता मकान नंबर 20 वार्ड नंबर 4 मंदिर के पास भीलपुरा आगर मालवा, थाना आगर, जिला आगर (म.प्र.) और सतीश पुरी (52) पिता देवपुरी गोस्वामी, पता महेश भवन गली चौक दीवार, जिला- अजमेर राजस्थान बताया।

उक्त कैश के संबंध में उक्त व्यक्तियों द्वारा कोई कागजात पेश नहीं किया गया कैश को जप्त कर इसकी सूचना इनकम टैक्स विभाग सतना को दी गई। दोनों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 944/24 धारा 145 रेल अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत किया गया। मामले की जांच जारी है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर