spot_img
HomeentertainmentMumbai : एशियन एकेडमी क्रिएटिव अवॉर्ड्स में 'टीवीएफ़' की बड़ी जीत, पंचायत...

Mumbai : एशियन एकेडमी क्रिएटिव अवॉर्ड्स में ‘टीवीएफ़’ की बड़ी जीत, पंचायत सीजन 3 ने जीता बेस्ट कॉमेडी प्रोग्राम अवॉर्ड

मुंबई : (Mumbai) ‘टीवीएफ़’ (द वायरल फीवर) ने पंचायत सीजन 3 की रिलीज के साथ फिर से दर्शकों का दिल जीत लिया है। यह शो अपनी भरोसेमंद और आसानी से कनेक्ट होने वाली कहानियों की वजह से पॉपुलर बना हुआ है। अपने ह्यूमर और दिलचस्प कहानी के लिए पहचाना जाने वाला यह शो ‘टीवीएफ़’ को अपने दर्शकों की नब्ज पहचानने में एक लीडिंग प्लेटफॉर्म बना चुका है। हाल ही में ‘टीवीएफ़’ ने एशियन एकेडमी क्रिएटिव अवॉर्ड्स में बड़ी जीत दर्ज की है, जहां उसे कई अवॉर्ड्स मिले, जिनमें ‘पंचायत सीजन 3’ के लिए बेस्ट कॉमेडी प्रोग्राम का अवॉर्ड भी शामिल है।

इस कमाल की उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए, ‘टीवीएफ़’ ने सोशल मीडिया पर जीत की घोषणा करते हुए एक पोस्टर शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा है, “देख रहा है बिनोद!? ‘पंचायत सीजन 3’ एशियाई एकेडमी क्रिएटिव अवॉर्ड्स में नेशन विनर है! हमारे कमाल की कास्ट और क्रू का बहुत-बहुत धन्यवाद! यहां और भी मज़ेदार पल, अप्रत्याशित मोड़ और ऐसे मीम्स हैं जो कभी पुराने नहीं होते।

अपने एक पोस्ट ने लिखा है

“सपने सच होते हैं! यह घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि सपने वर्सेज एवरीवन ने एशियन एकेडमी क्रिएटिव अवॉर्ड्स 2024 में बेस्ट ब्रांडेड प्रोग्राम जीता है! हमारी कमाल की टीम और कहानी कहने की ताकत में विश्वास रखने वाले सभी लोगों को बहुत-बहुत धन्यवाद। यहाँ और ज्यादा सपने, ज्यादा हलचल और बहुत सारी जीत की कामना है।”

इस साल ‘टीवीएफ़’ ने अपने शानदार शो जैसे सपने वर्सेज एवरीवन, वेरी पारिवारिक, पंचायत सीजन 3, कोटा फैक्ट्री सीजन 3, गुल्लक सीजन 4 और अरेंज्ड कपल के साथ अवॉर्ड्स में बड़ी जीत हासिल की है। इन सफलताओं के साथ ‘टीवीएफ़’ डिजिटल स्टोरीटेलिंग में लीडर बना हुआ है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर