spot_img

Mumbai: टीवी अभिनेत्री वैभवी उपाध्याय की हिप्र में कार हादसे में मौत, आज मुंबई होगा अंतिम संस्कार!

मुंबई: (Mumbai) लोकप्रिय टेलीविजन धारावाहिक ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ में ‘जैस्मीन’ की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री वैभवी उपाध्याय (Vaibhavi Upadhyay) (32) की मंगलवार को हिमाचल प्रदेश में एक कार दुर्घटना में मौत हो गई। निर्माता और अभिनेता जेडी मजीठिया ने इसकी पुष्टि की है। मुंबई में आज (Wednesday) उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

मजीठिया ने बताया कि वैभवी की कार खाई में गिर गई थी। वैभवी के साथ उनका होने वाला पार्टनर भी था। उन्हें मामूली चोट आने की सूचना है। वैभवी उपाध्याय ने ‘सीआईडी’ और ‘अदालत’ जैसे कई सीरियल्स में काम किया था। जेडी मजेठिया ने वैभवी के निधन पर दुख जताया है।

इस हादसे की सूचना मिलते ही वैभवी के परिवार के सदस्य हिमाचल प्रदेश पहुंचे। परिजन पार्थिव शरीर को लेकर मुंबई पहुंच चुके हैं।

South 24 Parganas : शराब में ज़हर मिलाने का आरोप, तीन की मौत

दक्षिण 24 परगना : (South 24 Parganas) जिले के बसंती थाना इलाके (Basanti police station area of ​​South 24 Parganas district) में पुरानी दुश्मनी...

Explore our articles