मुंबई : (Mumbai) अभिनेता ऋतिक रोशन (Actor Hrithik Roshan) लंबे समय से अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘वॉर-2’ (much-awaited film ‘War-2’) को लेकर सुर्खियों में हैं। इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी (directed by Ayan Mukherjee) कर रहे हैं, जो यशराज स्पाई यूनिवर्स का अहम हिस्सा है। खास बात यह है कि इस फिल्म से साउथ सिनेमा के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री करने जा रहे हैं। फिल्म में पहली बार ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी की जोड़ी साथ नजर आएगी, जिसे लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं। अब खबर आ रही है कि ‘वॉर-2’ के ट्रेलर को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘वॉर-2’ के ट्रेलर को सेंसर बोर्ड से मंजूरी मिल चुकी है। ट्रेलर को U/A 16+ सर्टिफिकेट (passed with a U/A 16+ certificate) के साथ पास किया गया है और इसकी कुल अवधि 2 मिनट 39 सेकंड बताई जा रही है। खबरों की मानें तो फिल्म का दमदार ट्रेलर अगले हफ्ते दर्शकों के सामने पेश किया जाएगा। इस बार जूनियर एनटीआर एक बिल्कुल अलग और दमदार अवतार में नजर आएंगे, वहीं ऋतिक रोशन एक बार फिर मेजर कबीर की भूमिका में अपनी पिछली झलक से भी ज्यादा ऐक्शन अवतार में दिखने वाले हैं। फैंस अब ट्रेलर के रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
‘वॉर-2’ में पहली बार ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के बीच जबरदस्त एक्शन टक्कर देखने को मिलेगी। दोनों स्टार्स फिल्म में आमने-सामने नजर आएंगे, जिससे दर्शकों का रोमांच और भी बढ़ गया है। यह बहुप्रतीक्षित फिल्म 14 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस (theaters on the occasion of Independence Day on August 14) के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म को हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु भाषाओं में भी रिलीज किया जाएगा। दिलचस्प बात यह है कि बॉक्स ऑफिस पर ‘वॉर-2’ की सीधी टक्कर रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ से होगी। अब देखना यह होगा कि स्वतंत्रता दिवस पर सिनेमाघरों में किसकी धाक जमती है।