मुंबई : (Mumbai) सुपरस्टार रजनीकांत और डायरेक्टर लोकेश कनगराज (Superstar Rajinikanth and director Lokesh Kanagaraj) की पहली कोलैबोरेशन ‘कूली – द पावरहाउस’ (‘Coolie – The Powerhouse’) 14 अगस्त 2025 को रिलीज़ होने जा रही है। ₹400 करोड़ की लागत से बनी इस पैन-इंडिया फिल्म ने ट्रेलर रिलीज के साथ ही दर्शकों की उम्मीदें बढ़ा दी हैं। ट्रेलर को सोशल मीडिया पर जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है।
प्रमोशनल इवेंट में डायरेक्टर कनगराज (director Kanagaraj) ने कहा, “यह मेरे लिए सपना सच होने जैसा है। अब मैं सिनेमा हॉल में बैठकर दर्शकों की लाइव रिएक्शन देखने को बेताब हूँ।” उन्होंने इंटरवल ब्लॉक को अपना पसंदीदा हिस्सा बताया। फिल्म में रजनीकांत के साथ आमिर खान, नागार्जुन, श्रुति हासन (Aamir Khan, Nagarjuna, Shruti Haasan) समेत कई दिग्गज सितारे नजर आएंगे। सन पिक्चर्स द्वारा प्रोड्यूस की गई यह फिल्म भारतीय एक्शन सिनेमा में नया इतिहास रचने की तैयारी में है।