मुंबई : मनोज बाजपेयी की 100वीं फ़िल्म का ट्रेलर आज रिलीज़ किया गया है। इसमें मनोज बाजपेयी अपने जाने-पहचाने देसी सुपरस्टार के अवतार में दिखते हैं। इसमें बाजपेयी और सुविंदर पाल विक्की के बीच बेसब्री से इंतज़ार की जाने वाली टक्कर देखने को मिलेगी। ‘भैया जी’ 24 मई को थिएटरों में रिलीज़ होगी।
इस फिल्म में सुविंदर पाल विक्की सबसे बड़े दुश्मन के रूप में हैं। साथ ही जोया हुसैन, विपिन शर्मा और जतिन गोस्वामी के भी अहम किरदार हैं। अपूर्व सिंह कार्की के निर्देशन में ‘भैया जी’ ज़बरदस्त फ़िल्म होने का वादा करती है।