9.8 C
London
Saturday, June 3, 2023
Homecrime newsMumbai : छत्रपति संभाजीनगर जिले में एक ही परिवार के तीन लोगों...

Mumbai : छत्रपति संभाजीनगर जिले में एक ही परिवार के तीन लोगों ने की आत्महत्या

मुंबई: (Mumbai) छत्रपति संभाजीनगर जिले में स्थित वल्द गांव में एक ही परिवार के तीन लोगों ने आत्महत्या कर ली है। इनमें चार साल की बच्ची भी है। इसकी सूचना मिलते ही शुक्रवार को सातारा पुलिस स्टेशन की टीम ने तीनों शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए घाटी अस्पताल में भेज दिया है।

छत्रपति संभाजी नगर के वल्द गांव में रहने वाले मोहन प्रताप डांगर (28) के घर का दरवाजा शुक्रवार को सुबह दस बजे नहीं खुला तो पड़ोसियों को शक हुआ। इसके बाद पड़ोसियों ने इसकी जानकारी गांव के उपसरपंच संजय झालके और पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घर का दरवाजा तोड़ा तो घर के अंदर तीनों शव एक ही रस्सी के फंदे में छत से लटकते दिखे। इसके बाद पुलिस ने मौके से तीनों शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना में मृतकों की पहचान मोहन प्रताप डांगर (28) उनकी पत्नी पूजा मोहन डांगर (24) और बेटी श्रेया मोहन डांगर (4 ) के रूप में की गई है। पुलिस निरीक्षक प्रशांत पोतदार के अनुसार सातारा पुलिस स्टेशन में आकस्मिक मौत के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस मामले की हर ऐंगल से जांच की जा रही है।

इससे जुडी खबरें

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर