Wednesday, December 6, 2023
HomelatestMumbai: पब्लिक रिलेशंस सोसाइटी ऑफ़ इंडिया की ओर से एमएसईटीसीएल को तीन...

Mumbai: पब्लिक रिलेशंस सोसाइटी ऑफ़ इंडिया की ओर से एमएसईटीसीएल को तीन राष्ट्रीय पुरस्कार घोषित

उत्कृष्ट सोशल मीडिया एवं पी आर’, ‘ब्रांडिंग, तथा ‘उत्कृष्ट फिल्म’ (अंग्रेजी) पुरस्कार

भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेई राष्ट्रीय जागृति अभियान विशेष पुरस्कार

मुंबई: (Mumbai) महाराष्ट्र राज्य बिजली पारेषण कंपनी (MSETCL) के जनसंपर्क विभाग को पब्लिक रिलेशंस सोसाइटी ऑफ़ इंडिया (PRSI) की ओर से तीन राष्ट्र स्तरीय पुरस्कारों की घोषणा की गई है। इनमें ‘उत्कृष्ट सोशल मीडिया एवं पीआर’, ‘ब्रांडिंग’ तथा ‘उत्कृष्ट फिल्म’ (English) का समावेश है। साथ ही भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेई राष्ट्रीय जागृति अभियान नामक विशेष पुरस्कार भी घोषित किया गया है। इन पुरस्कारों की घोषणा के बाद एमएसईटीसीएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डा. संजीव कुमार (IAS) ने जनसंपर्क विभाग की प्रशंसा कर शुभकामनाएं दी।

पब्लिक रिलेशंस सोसाइटी ऑफ़ इंडिया राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर काम करने वाली देश की एक नामी संस्था के रूप में जानी जाती है। भारत के विभिन्न राज्यों के साथ ही संयुक्त अरब अमीरात, श्रीलंका आदि देशों में भी इस संस्था की शाखाएं कार्यरत है।

नई दिल्ली के डा. भीमराव आम्बेडकर अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में 25 से 27 नवंबर के बीच होने वाले अंतरराष्ट्रीय जनसंपर्क महोत्सव के उद्घाटन समारोह में ये पुरस्कार एमएसईटीसीएल को दिए जाएंगे।

कंपनी के जनसंपर्क विभाग का चयन विभिन्न कसौटियों और मानदंडों के आधार पर किया गया जिसमें इस कंपनी के अधिकारी और कर्मियों द्वारा अंतर्गत एवं बर्हिजात संपर्क के लिए चलाए गए कार्यक्रम, महापरेषण समाचार नाम की गृह पत्रिका के डिजिटल रूपांतरण करने, क्यु आर कोड, पॉडकास्ट का सकारात्मक तरीके से उपयोग करने जैसे कामों को देखा गया। नागरिक हाई टेंशन बिजली लाइन से सुरक्षित कैसे रहे तथा उसकी देखभाल कैसे करें, तौंते एवं निसर्ग जैसे चक्रवात के समय सुचारू रूप से बिजली की आपूर्ति को लेकर एमएसईटीसीएल के अधिकारियों और कर्मचारियों ने किया हुआ काम, ड्रोन की सहायता से दूर दराज के क्षेत्र और ग्रामीण भागों में निर्बाध बिजली की आपूर्ति और इसका एनिमेशन के रूप में लोगों तक फिल्म का पहुंचना जैसे काम का संज्ञान लिया गया. विदित हो कि यह फिल्म राष्ट्रीय स्तर तक काफी चर्चा में रही।

इसके साथ ही एमएसईटीसीएल के व्हाट्सएप बुलेटिन, ऑडियो- विजुअल बुलेटिन, व्हाट्सएप चैनल, जनसंपर्क के लिए सोशल मीडिया का सकारात्मक तरीके से किया गया उपयोग, केंद्र के साथ ही राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने के लिए किए गए गौरवशाली कार्य, विभिन्न उपक्रम और अभियान, सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों तक ले जाने की मेहनत को भी मद्देनज़र रखा गया। केंद्र सरकार के ‘उज्जवल भारत, उज्जवल भविष्य’ अभियान के समय ऊर्जा विभाग ने किया हुआ प्रदर्शन, मराठी भाषा को लेकर की हुई जनजागृति, पत्रकारिता एवं जन संप्रेषण विभाग के छात्रों से फलदायक बातचीत, विभिन्न मीडिया के कार्यक्रमों में कंपनी की भूमिका को भी सराहा गया।

एमएसईटीसीएल के जनसंपर्क विभाग ने क्यू आर कोड के माध्यम से कर्मचारियों की भर्ती के समय डिजिटल तरीके से विज्ञापन का उपयोग किया। साथ ही डिजिटल ई- न्यूज लेटर को फ्लिप बुक के रूप में प्रस्तुत किया। पॉडकास्ट के माध्यम से आधुनिक संवाद की संकल्पना कार्यान्वित करने वाली एमएसईटीसीएल पहली कंपनी बन गई है।

जनसंपर्क विभाग का रचनात्मक एवं नए कामों पर जोर

‘एमएसईटीसीएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक आई ए एस डा. संजीव कुमार के नेतृत्व में निदेशक (Operation) संदीप कलंत्री, निदेशक (Project) सुनील सूर्यवंशी, निदेशक (finance) अशोक फलणीकर, निदेशक (Human Resource Development) सुगत गमरे के मार्गदर्शन में जनसंपर्क विभाग ने लगातार रचनात्मक तथा नए उपक्रम कार्यान्वित किए हैं। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष की डायरी के साथ ही कैलेंडर भी डिजिटल रूप में प्रकाशित किये गए, जो कंपनी के इतिहास में पहली बार हुआ है। साथ ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के माध्यम से एमएसईटीसीएल की गृह पत्रिका महापरेशन समाचार के अंक भी परिवर्तित होगा।’

इससे जुडी खबरें

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर