
मुंबई : उल्हासनगर कैम्प क्रमांक 4 में रहने वाला नवीन केसवानी नामक एक गुंडा पिछले दिनों एमपीडीए से छूटकर जेल से बाहर आया, जिसने उल्हासनगर शहर में आतंक मचा कर रखा हुआ है, जिसके खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। नवीन केसवानी के खिलाफ पहले भी कई गंभीर मामले दर्ज हैं ।
पिछले दिनों उल्हासनगर कैंप क्रमांक 2 सुनार गली में एक सरकारी सार्वजनिक शौचालय बनाया जा रहा था, इसकी जानकारी होने पर सरिता खानचंदानी सुनार गली में गई और फेसबुक ऑनलाइन से उस सर्वजनिक सरकारी शौचालय को हड़पने की जानकारी वायरल किया। इस दौरान नवीन केसवानी आया और सरिता खानचंदानी को वहां से चले जाने के लिए कहा। जो भी

मिली जानकारी के अनुसार दो लोगों ने मिलकर सोहन को जबरन अपनी मोटरसाइकिल पर बिठाकर कुछ दूर ले गए और वहां वाद-विवाद कर उसके साथ गाली-गलौच करते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी। विट्ठलवाड़ी पुलिस मामला व्यापारी वहां पर खड़े थे, उनको धमकाते हुए कहा, यहां से चले जाओ इस सार्वजनिक शौचालय को उल्हासनगर मनपा ने तोड़ दिया था। यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर उल्हासनगर पर जमकर वायरल हो रहा था । उसके बाद अब नवीन केसवानी का यह दूसरा मामला अचानक सामने आ गया। इसके तहत सोहन नाम के युवक ने उससे घबरा कर फिनायल पी लिया और उसका इलाज उल्हासनगर के सेंट्रल अस्पताल में चल रहा है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। सोहन की कोई सुनवाई नहीं हो रही है इसलिए उसने ङर कर पिनायल पी लिया।दर्ज कर आगे की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार उल्हासनगर के कैंप पांच, योगेश नगर में रहने रहने वाले सोहन मेहरवानसिंह गुरुबक्ष सिंघानी (24) ने नवीन केसवानी और उसके एक मित्र के खिलाफ विट्ठलवाड़ी पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाया है। अपनी शिकायत में सोहन ने पुलिस को बताया कि गुरुवार रात 9 से 10 बजे के बीच कैंप चार, योगेशनगर में पूर्व नगरसेवक कैलास चैनानी के साथ बातचीत कर रहे थे, तभी नवीन केसवानी और उसका एक मित्र वहां बुलेट से आया और जबरन मुझे गाड़ी पर बिठाकर सेक्शन 25, जीतू किराना स्टोर्स के पास ले गए और वहां मुझसे कहा कि धीरज वलेछा को तुम यहां बुलाओ। जब उसने धीरज को बुलाने से मना कर दिया तब उसने उसके साथ गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी। बहरहाल विट्ठलवाड़ी पुलिस ने नवीन केसवानी और उसके एक अन्य दोस्त के खिलाफ 85/2023, आईपीसी की धारा 365, 506 (2), 504, 506 और 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच पुलिस उपनिरीक्षक हर्षल राजपूत कर रहे हैं। इस मामले में नवीन केसवानी की पत्नी का कहना है कि उसका पति निर्दोष है और वह सुधर गया है, लेकिन लोग उसे सुधरने नहीं देना चाहते। इसलिए उसके पति नवीन केसवानी को फंसाया जा रहा है।