Mumbai : सिनेमाघरों में रिलीज नहीं होगी फिल्म ‘भूल चूक माफ’

0
45

मुंबई : (Mumbai) राजकुमार राव और वामिका गब्बी (Rajkummar Rao and Vamika Gabbi) की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘भूल चूक माफ’ को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह था। यह फिल्म 9 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी, लेकिन अब इसकी रिलीज को लेकर बड़ा बदलाव किया गया है। रिलीज से महज एक दिन पहले फिल्म के निर्माताओं ने घोषणा की है कि ‘भूल चूक माफ’ अब थिएटर में रिलीज नहीं होगी। इस फैसले की पुष्टि खुद निर्माता दिनेश विजान (producer Dinesh Vijan) ने एक आधिकारिक बयान के ज़रिए की है।

निर्माताओं ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, “हालिया घटनाओं और देशभर में बढ़ाई गई सुरक्षा तैयारियों को ध्यान में रखते हुए मैडॉक फिल्म्स ने फैसला लिया है कि ‘भूल चूक माफ’ को अब सीधे दर्शकों के घर तक पहुंचाया जाएगा। फिल्म 16 मई से केवल प्राइम वीडियो पर उपलब्ध होगी। हम थिएटर में आपसे मिलने को लेकर उत्साहित थे, लेकिन राष्ट्र की भावना हमारे लिए सर्वोपरि है। जय हिंद।”

‘भूल चूक माफ’ (‘Bhool Chook Maaf’) एक हल्की-फुल्की पारिवारिक कॉमेडी है, जो हंसी के साथ-साथ दिल को छू लेने वाले पल भी पेश करती है। फिल्म में राजकुमार राव और वामिका गब्बी की जोड़ी पहली बार साथ नजर आएगी, जिससे दर्शकों को एक नई और ताजगी भरी केमिस्ट्री देखने को मिलेगी। थिएटर के बजाय ओटीटी पर रिलीज़ होने से यह फिल्म अब अधिक लोगों तक आसानी से पहुंच पाएगी, खासकर उन दर्शकों के लिए जो फैमिली के साथ घर बैठे मनोरंजन का लुत्फ उठाना पसंद करते हैं। फिल्म का प्रीमियर 16 मई को अमेजन प्राइम वीडियो पर होगा। इस फिल्म का निर्देशन करण शर्मा ने किया है।