MUMBAI : सुनील कुमार ने मुख्य यांत्रिक इंजीनियर सेंट्रल रेलवे का कार्यभार संभाला

0
239

मुंबई : सुनील कुमार ने 21 नवंबर 2022 को मुख्य यांत्रिक इंजीनियर सेंट्रल रेलवे का पदभार ग्रहण किया है। इससे पूर्व वे पूर्व मध्य रेल में मुख्य यांत्रिक इंजीनियर (डीजल एवं आपदा प्रबंधन) के पद पर कार्यरत थे। वह यूपीएससी द्वारा एससीआरए’84 परीक्षा के माध्यम से चुने गए एक आईआरएसएमई अधिकारी हैं और 1985 में जमालपुर में शामिल हुए। उन्होंने चीफ मैकेनिकल इंजीनियर (डीजल लोकोमोटिव फैक्ट्री-डीएलएफ), वर्कशॉप प्रोजेक्ट्स ऑर्गनाइजेशन (पटना) में चीफ मैकेनिकल इंजीनियर, ईस्ट सेंट्रल रेलवे में चीफ रोलिंग स्टॉक इंजीनियर (फ्रेट), चीफ रोलिंग स्टॉक इंजीनियर (कोचिंग) के रूप में काम करते हुए कई महत्वपूर्ण पोर्टफोलियो संभाले हैं। पूर्व मध्य रेलवे में वेस्टर्न रेलवे में मंडल रेल प्रबंधक (मुंबई सेंट्रल), पूर्व मध्य रेलवे में मंडल रेल प्रबंधक (दानापुर) के रूप में कार्य कर चुके हैं।
उन्होंने बेल्जियम में लेजर कटिंग मशीन के अनुप्रयोग और रखरखाव, सिंगापुर और ,मलेशिया में उन्नत प्रबंधन कार्यक्रम पाठ्यक्रम, हैदराबाद में भारतीय रेल अधिकारियों के लिए सामरिक प्रबंधन कार्यशाला पर एक पाठ्यक्रम और उन्नत सामरिक में जुलाई 2019 में मिलान, इटली में प्रबंधन कार्यक्रम में प्रशिक्षण प्राप्त किया हैं। उन्हें अप्रैल 2006 में रेल मंत्रालय के राष्ट्रीय पुरस्कार (रेल मंत्री पुरस्कार), अप्रैल 2005 में महाप्रबंधक, पूर्व तट रेलवे पुरस्कार और अप्रैल 2001 में चित्तरंजन लोकोमोटिव वर्क्स (सीएलडब्ल्यू) के महाप्रबंधक पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।