Mumbai : सुधीर बाबू और सोनाक्षी सिन्हा लेकर आ रहे हैं अलौकिक तूफान ‘जटाधारा’

0
44

दमदार पोस्टर के बाद अब भव्य टीज़र के लिए तैयार हो जाइए
मुंबई : (Mumbai)
ज़ी स्टूडियोज़ और प्रेरणा अरोड़ा (Zee Studios and Prerna Arora) की आगामी फिल्म ‘जटाधारा’ (‘Jatdhara’) ने अपने पहले पोस्टर से ही दर्शकों के बीच हलचल मचा दी है। अब जल्द ही इसका दृश्यात्मक और प्रभावशाली टीज़र रिलीज़ होने जा रहा है, जिसने उत्सुकता को और बढ़ा दिया है।

सुधीर बाबू और सोनाक्षी का नया अवतार

फिल्म में तेलुगू सुपरस्टार सुधीर बाबू और सोनाक्षी सिन्हा (Telugu superstar Sudheer Babu and Sonakshi Sinha) अपने अब तक के सबसे अलग और शक्तिशाली किरदारों में नजर आएंगे। यह फिल्म नश्वर और अमर, शापित और दिव्य शक्तियों के टकराव की गाथा होगी।

पौराणिकता, VFX और AI का संगम

निर्देशक वेंकट कल्याण और अभिषेक जायसवाल (Directors Venkat Kalyan and Abhishek Jaiswal) इस महाकाव्य को विश्वस्तरीय VFX, AI-संवर्धित कहानी और भारतीय पौराणिक तत्वों के साथ दर्शकों के सामने पेश करेंगे। ज़ी म्यूजिक को द्वारा तैयार किया गया संगीत इस फिल्म की एक विशेष पहचान बनेगा।

ज़ी स्टूडियोज़ और प्रेरणा अरोड़ा की दूसरी साझेदारी

‘रुस्तम’ के बाद यह प्रेरणा अरोड़ा और ज़ी स्टूडियोज़ (Prerna Arora and Zee Studios) की दूसरी बड़ी सहयोगी फिल्म है। इससे पहले प्रेरणा ने ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’, ‘पैडमैन’, ‘परी’ जैसी प्रभावशाली फिल्में दी हैं, जो कंटेंट आधारित सिनेमा की पहचान बनी हैं।

दमदार टीम, भव्य निर्माण

फिल्म को प्रोड्यूस किया है ज़ी स्टूडियोज़, उमेश कुमार बंसल, शिविन नारंग, अरुणा अग्रवाल, प्रेरणा अरोड़ा, शिल्पा सिंघल और निखिल नंदा ने। वहीं को-प्रोड्यूसर हैं अक्षय केजरीवाल और कुसुम अरोड़ा, और क्रिएटिव प्रोड्यूसर हैं दिव्या विजय

इस साल रिलीज़ के लिए तैयार ‘जटाधारा’ (‘Jatdhara’), भारतीय सिनेमा में अलौकिकता और भव्यता का नया अध्याय साबित हो सकती है