spot_img
Homecinema galiMumbai : 'शर्माजी की बेटी' की स्पेशल स्क्रीनिंग में लगा सितारों का...

Mumbai : ‘शर्माजी की बेटी’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में लगा सितारों का जमावड़ा

मुंबई : (Mumbai) ताहिरा कश्यप खुराना (Tahira Kashyap Khurana) के मच अवेटेड डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म ‘शर्माजी की बेटी’ की एक स्पेशल स्क्रीनिंग होस्ट की। इस खास शाम में फिल्म की लीड कास्ट साक्षी तंवर, दिव्या दत्ता, सैयामी खेर, वंशिका तपारिया और अरिस्ता मेहता के साथ-साथ डायरेक्टर ताहिरा कश्यप खुराना भी मौजूद थीं। इनके अलावा इस मौके पर प्राइम वीडियो इंडिया से मनीष मेंघानी, अप्लॉज एंटरटेनमेंट से समीर नायर और एलिप्सिस एंटरटेनमेंट से तनुज गर्ग और अतुल कस्बेकर ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।

इस स्टार-स्टडेड शाम में आयुष्मान खुराना, तापसी पन्नू, सोनाली बेंद्रे, फातिमा सना शेख, करिश्मा तन्ना, नेहा धूपिया, अंगद बेदी, अपारशक्ति खुराना, मुकेश छाबड़ा, सुरवीन चावला, कीर्ति कुल्हारी, अर्जन बाजवा, अश्मित पटेल, अभिषेक बनर्जी, श्रेया धनवंतरी, मेयांग चांग, अभिमन्यु दसानी, अमोल पाराशर, महिमा मकवाना, रमेश तौरानी, आनंद एल राय, मोहित सूरी, जीतेंद्र कुमार और कई अन्य सहित कई हस्तियां शामिल हुईं। यह सभी सेलेब्स फिल्म की कास्ट और क्रू के लिए अपना प्यार और समर्थन दिखाने के लिए शामिल हुए।

शर्माजी की बेटी एक लाइट हार्टेड और दिल को छू लेने वाली फिल्म है, जो महिलाओं की एंपावरमेंट और उनके सामने आने वाली चैलेंजेस पर रोशनी डालती है। ये कहानी तीन मिडल क्लास महिलाओं और दो टीनएज लड़कियों की है, जिनका सर नेम शर्मा है। फिल्म के जरिए उनके अलग अलग अनुभव और संघर्षों को खूबसूरती से स्क्रीन पर दिखाने की कोशिश की गई है।

‘शर्माजी की बेटी’ को अप्लॉज एंटरटेनमेंट ने प्रेजेंट और एलिप्सिस एंटरटेनमेंट मीडिया ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म की कहानी ताहिरा कश्यप खुराना ने लिखी और खुद ही निर्देशन किया है। फिल्म ‘शर्माजी की बेटी’ 28 जून को प्राइम वीडियो पर रिलीज़ की जाएगी।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर