
चंडीगढ़ : (Chandigarh) पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित (Punjab Governor Banwari Lal Purohit) ने सांसद बने गुरमीत सिंह मीत हेयर का बरनाला विधानसभा क्षेत्र से विधायक पद से इस्तीफा मंजूर कर लिया है। वह संगरूर से आम आदमी पार्टी के सांसद चुने गए हैं। उन्होंने लोकसभा चुनाव में पूर्व निर्दलीय सांसद और खालिस्तान समर्थक सिमरनजीत सिंह मान को हराकर जीत हासिल की है।
बरनाला विधानसभा क्षेत्र की सीट खाली होने के बाद चुनाव आयोग जल्द ही इस सीट पर उपचुनाव कराया जाएगा। संगरूर ही नहीं, गुरदासपुर के डेरा बाबा नानक से विधायक सुखजिंदर रंधावा, गिद्दड़बाहा से अमरिंदर सिंह राजा वडिंग और होशियारपुर से डॉ. राज कुमार चब्बेवाल के संसद में पहुंचने के बाद यहां भी उपचुनाव होने हैं। जालंधर बरनाला विधानसभा क्षेत्र से शीतल अंगुराल के इस्तीफे के बाद अगले महीने उप चुनाव हो रहे हैं। मीत हेयर के केंद्र में जाने के बाद अब मान सरकार में मंत्री का एक पद रिक्त हो गया है। सूत्रों के अनुसार जालंधर उपचुनाव के बाद ही इस पद को भरा जाएगा।