मुंबई : (Mumbai) मुंबई के सेंट जार्ज अस्पताल के कर्मचारी की इलाज के अभाव में हुई मौत के मामले में विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर (Assembly Speaker Rahul Narvekar) ने तत्काल प्रभाव से दो डॉक्टरों को निलंबित कर दिया है। इस संबंध में विधानसभा अध्यक्ष ने गुरुवार को अपने चेंबर में मेडिकल शिक्षा मंत्री सहित वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक बुलाई है।
सेंट जॉर्ज अस्पताल का चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अनीश चव्हाण दुर्घटना में घायल हो गया था और उसका इलाज सेंट जार्ज अस्पताल में हो रहा था। बुधवार को उसकी तबीयत बिगड़ गई लेकिन दो घंटे तक कोई डॉक्टर उसका चेकअप करने नहीं पहुंचा। इससे कर्मचारी ने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद मृतक मरीज के रिश्तेदारों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया और कार्रवाई न होने तक शव लेने से मना कर दिया। इसके बाद बुधवार को देर रात विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर तत्काल अस्पताल पहुंचे और डॉक्टरों के साथ बैठक की। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने दो डॉक्टरों को निलंबित कर दिया। विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर कठोर कार्रवाई का आदेश दिया है।