Mumbai : जोगेश्वरी के जेएमएस बिजनेस पार्क की इमारत में आग लगने से छह घायल

0
31

मुंबई : (Mumbai) महाराष्ट्र के मुंबई के जोगेश्वरी में स्थित जेएमएस बिजनेस पार्क (JMS Business Park building in Jogeshwari, Mumbai, Maharashtra) की इमारत में गुरुवार को दोपहर में अचानक आग लग जाने से छह लोग घायल हो गए हैं। इन सभी घायलों का इलाज जोगेश्वरी स्थित ट्रामा सेंटर अस्पताल में हो रहा है।

आग की सुचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया है। मौके पर कुलिंग का काम जारी है। इस मामले की जांच ओशिवरा पुलिस स्टेशन की टीम (Oshiwara Police Station team) कर रही है। फायर ब्रिगेड अधिकारी ने बताया कि आज दोपहर में जेएमएस बिजनेस पार्क इमारत की सातवीं मंजिल पर अचानक आग लग गई थी। धीरे-धीरे आग ने आठवीं, नवीं और दसवीं मंजिल को अपने घेरे में ले लिया।

इस घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और इमारत में फंसे 17 लोगों को सुरक्षित बचा लिया, जबकि छह लोग घायल हुए हैं। इन सभी को जोगेश्वरी ट्रामा सेंटर (Jogeshwari Trauma Centre) में भर्ती करवाया गया है। ओशिवारा पुलिस आगे की जाँच कर रही है।