मुंबई : (Mumbai) नितेश तिवारी की फिल्म ‘रामायण’ (film ‘Ramayana’) की शूटिंग मुहूर्त पूजा के साथ शुरू हो गई है। सेट से पहली तस्वीर भी सामने आ गई है। फिल्म में रणबीर कपूर श्रीराम की भूमिका निभा रहे हैं। सॉई पल्लवी मां सीता का किरदार निभा रहे हैं। केजीएफ स्टार यश रावण किरदार निभाएंगे।
‘रामायण’ के सेट से पहली तस्वीर सामने आ गई है। एक शानदार सेट बनाया गया है। रणबीर कपूर और यश के फैंस इस फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड हैं। शूटिंग में पहले कुछ शॉट बॉडी डबल के साथ शूट किए जा रहे हैं। सेट से एक क्रू मेंबर ने ये फोटो शेयर की है। फिलहाल ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणबीर और साई पल्लवी की रामायण का कुल शेड्यूल 60 दिनों का होगा। इस पौराणिक फिल्म का आधा शेड्यूल मुंबई और बाकी लंदन में होगा। फिलहाल रणबीर हर जगह क्लीन शेव लुक में नजर आ रहे हैं। साई पल्लवी ने हाल ही में आमिर खान के बेटे जुनैद के साथ ‘महाराजा’ की शूटिंग पूरी की है।