Mumbai : पुणे में शार्प शूटर संतोष जाधव ने बिजनेसमैन को दी जान से मारने की धमकी, मामला दर्ज

0
203

मुंबई: (Mumbai) पुणे शहर में शार्प शूटर संतोष जाधव ने एक बिजनेसमैन को रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी दी है। इसे डॉन लॉरेंस बिश्नोई का सहयोगी बताकर पुणे के कोथरुड पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है और मामले की गहन छानबीन जारी है।

पुलिस के अनुसार बिजनेसमैन राजेश्वर तापकीर पुणे के कोथरुड इलाके में रहते हैं। उन्हें 3 अक्टूबर को शाम करीब 6 बजे धमकी भरा फोन आया था। उस फोन करने वाले ने कहा कि “मैं संतोष जाधव बोल रहा हूं, क्या तुमने सिद्दू मूसेवाला कांड सुना है? मुझे तुम्हें मारने के लिए 15 लाख की सुपारी मिली है। अगर तुम्हें अपनी जान प्यारी है, तो मुझे पैसे भेज दो…” । इसके बाद बिजनेस मैन ने कोथरुड पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है।

जानकारी के अनुसार कुख्यात शार्प शूटर संतोष जाधव पुणे के पास मंचर का रहने वाला है। पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद संतोष जाधव का नाम चर्चा में आया था। संतोष जाधव को सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में गुजरात से गिरफ्तार किया गया था। इसके अलावा संतोष जाधव ने इससे पहले बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को भी धमकी दी थी। इसलिए इस धमकी की गहन छानबीन पुणे पुलिस सरगर्मी से कर रही है।