Mumbai: शाहरुख खान की पठान 22 मार्च से ओटीटी मंच ‘प्राइम वीडियो’ पर की जाएगी प्रसारित

0
234
Mumbai

मुंबई:(Mumbai) शाहरुख खान अभिनीत फिल्म ‘पठान’ (shahrukh khan starrer pathan) को बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सभी रिकॉर्ड तोड़ने के बाद 22 मार्च से ओटीटी मंच ‘प्राइम वीडियो’ पर प्रसारित किया जाएगा। ‘ओवर द टॉप’ (ओटीटी) मंच पर इंटरनेट के माध्यम से फिल्म व अन्य डिजिटल सामग्री (कंटेंट) उपलब्ध कराई जाती है।

ओटीटी मंच के आधिकारिक ट्विटर खाते पर यह जानकारी देते हुए लिखा गया, ‘‘ मौसम बिगड़ने वाला है…‘पठान’ हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में 22 मार्च से ‘प्राइम वीडियो’ पर।’’

सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी ‘पठान’ 25 जनवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी और विश्वभर में 1000 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर चुकी है। निर्माण कंपनी ‘यश राज फिल्मस’ (YRF) के बैनर तले बनी इस फिल्म में जॉन अब्राहम, दीपिका पादुकोण, डिंपल कपाड़िया और आशुतोष राणा भी हैं।