Mumbai : दुनिया के सबसे अमीर अभिनेता बने शाहरुख खान

0
43

मुंबई : (Mumbai) बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Bollywood superstar Shah Rukh Khan) ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। वह पहली बार अरबपतियों की सूची में शामिल (joined the billionaires’ list for the first time) हो गए हैं। एम3एम हुरुन इंडिया की टॉप अरबपति 2025 लिस्ट (M3M Hurun India Top Billionaires 2025 list) के मुताबिक शाहरुख 1.4 अरब डॉलर (करीब 12,490 करोड़ रुपये) की संपत्ति के साथ दुनिया के सबसे अमीर अभिनेता बन गए हैं।

इंटरनेशनल सितारों को पछाड़ा

रिपोर्ट के अनुसार, शाहरुख ने कई अंतर्राष्ट्रीय स्टार्स को भी पीछे छोड़ दिया है। उन्होंने टेलर स्विफ्ट (1.3 अरब डॉलर), अर्नोल्ड श्वार्जनेगर (1.2 अरब डॉलर) और सेलेना गोमेज (720 मिलियन डॉलर) को मात दे दी है।

बॉलीवुड में नंबर 1

हुरुन की रिपोर्ट बताती है कि शाहरुख के बाद जूही चावला 7,790 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ दूसरे स्थान पर हैं। वहीं, ऋतिक रोशन 2,160 करोड़ रुपये के साथ तीसरे नंबर पर हैं। इनके बाद करण जौहर (1,880 करोड़ रुपये) और अमिताभ बच्चन (1,630 करोड़ रुपये) का नाम आता है। पिछले साल भी शाहरुख 87 करोड़ डॉलर की संपत्ति के साथ अभिनेताओं की सूची में शीर्ष पर थे।

रेड चिलीज का बड़ा योगदान

शाहरुख की अपार संपत्ति में सबसे बड़ी भूमिका उनकी प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट (Red Chillies Entertainment) की है। पिछले दो दशकों में इस कंपनी ने कई हिट फिल्में दी हैं और वीएफएक्स व डिजिटल उपक्रमों में भी भारी निवेश किया है। कंपनी हर साल हजारों लोगों को रोजगार देती है और आज इसे सबसे मुनाफे वाली कंपनियों में गिना जाता है। गौर करने वाली बात यह भी है कि शाहरुख के बेटे आर्यन खान की वेब सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ (“Bads of Bollywood”) भी इसी प्रोडक्शन हाउस का हिस्सा है और इसे हाल ही में काफी सराहना मिली है।