Mumbai : सलमान को याद आई पिता सलीम खान की सीख, बोले–’काश मैंने ये बात पहले सुनी होती’

0
47

मुंबई : (Mumbai) सलमान खान हाल ही में फिल्म ‘सिकंदर’ में नजर आए थे और इन दिनों वह निर्देशक अपूर्व लाखिया की ‘बैटल ऑफ गलवान’ (Battle of Galwan) को लेकर तैयारी में व्यस्त हैं, जो गलवान घाटी संघर्ष पर आधारित है। इसी बीच सलमान का एक सोशल मीडिया पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने अपने पिता सलीम खान को याद करते हुए एक भावुक जिक्र किया है। इस पोस्ट पर फैन्स और सेलिब्रिटीज़ (celebrities) से लेकर आम दर्शक तक, सभी तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। आखिर सलमान ने ऐसा क्या लिखा है, जिसने सबका ध्यान खींच लिया।

सलमान खान (Salman Khan) सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं और अक्सर अपने प्रशंसकों के साथ निजी पलों या प्रेरणादायक विचार शेयर करते हैं। हाल ही में उन्होंने एक ऐसा पोस्ट शेयर किया, जो देखते ही देखते चर्चा का विषय बन गया। उन्होंने अपने पिता सलीम खान की एक सीख को शब्दों में पिरोया है। उन्होंने लिखा, ‘वर्तमान ही वो समय है जो आगे चलकर आपका अतीत बनता है और वही अतीत आपके भविष्य की दिशा तय करता है। इसलिए वर्तमान को एक उपहार मानकर उसका सही उपयोग करना चाहिए। अगर गलतियों को बार-बार दोहराया जाए, तो वे आदत बन जाती हैं और फिर धीरे-धीरे वही आदतें आपके चरित्र को गढ़ने लगती हैं। दूसरों पर दोष मत मढ़ो, क्योंकि कोई भी इंसान आपको वो करने के लिए मजबूर नहीं कर सकता, जो आप खुद न करना चाहें।’ सलमान ने आगे लिखा, ‘ये बात अभी मेरे पापा ने मुझसे कही और मुझे महसूस हुआ कि यह बात कितनी गहराई से सच है। काश मैंने ये बात पहले सुनी होती।’

‘बैटल ऑफ गलवान’ (Battle of Galwan) के अलावा सलमान अपनी सुपरहिट फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ के सीक्वल में भी लौट रहे हैं। ‘बजरंगी भाईजान 2’ को लेकर दर्शकों में पहले से ही जबरदस्त उत्साह है। गौरतलब है कि साल 2015 में रिलीज़ हुई ‘बजरंगी भाईजान’ (Bajrangi Bhaijaan) ने महज 90 करोड़ रुपये के बजट में बनी होकर दुनियाभर में 918 करोड़ रुपये की रिकॉर्डतोड़ कमाई की थी।