spot_img
HomeentertainmentMumbai : रिव्यू - समर्थ रामदास स्वामी के भक्तों के लिए सौगात...

Mumbai : रिव्यू – समर्थ रामदास स्वामी के भक्तों के लिए सौगात है फिल्म रघुवीर

फिल्म – रघुवीर
स्टार कास्ट – विक्रम गायकवाड़, ऋतुजा देशमुख
डायरेक्टर – निलेश अरुण कुंजीर
प्रोड्यूसर – अभिनव विकास पाठक
रेटिंग – 3.5 स्टार

समर्थ रामदास स्वामी की जीवनी पर आधारित मराठी फिल्म रघुवीर सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म में समर्थ रामदास स्वामी का किरदार एक्टर विक्रम गायकवाड़ ने निभाया है। कैसी है फिल्म, चलिए जानते हैं।

स्टोरी

फिल्म की कहानी समर्थ रामदास स्वामी के पूरे जीवनकाल की है। फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह समर्थ रामदास स्वामी बचपन से ही अध्यात्म की ओर रुचि रखते थे और बारह साल की उम्र में वो शादी के मंडप से भाग जाते हैं ताकि वो समाज के लोगों को ईश्वर की महिमा के बारे शिक्षित कर सकें। फिर कैसे, उन्हें गुरु के रूप में भगवान श्री राम मिलते हैं जो कि उन्हें अपने आश्रम में आश्रय देकर उन्हें शिक्षा देते हैं, यही सब कुछ फिल्म में दिखाया गया है।

डायरेक्शन

फिल्म को डायरेक्ट नीलेश अरुण कुंजीर ने किया है और उनका डायरेक्शन ठीक है। फिल्म का स्क्रीनप्ले काफी स्लो है लेकिन सिनेमेटोग्राफी ठीक है। फिल्म की एडिटिंग ठीक है लेकिन म्यूजिक औसत दर्जे का है। फिल्म का सेकंड पार्ट फर्स्ट पार्ट की अपेक्षा ज्यादा बढ़िया है। फिल्म की प्रोडक्शन वैल्यू ठीक है।

परफॉर्मेंस

समर्थ रामदास स्वामी के किरदार में एक्टर विक्रम गायकवाड़ ने लाजवाब काम किया है। श्री राम के किरदार में विग्नेश जोशी का भी काम ठीक है। नवीन प्रभाकर ने भी अपने छोटे से किरदार में अच्छा काम किया है। फिल्म के बाकी कलाकार ऋजुता देशमुख, शैलेश दातार, राहुल मेहेंदले, निनाद कुलकर्णी, भूषण तेलंग, वर्षा डांडेले, मौसमी टोनवलकर, अनुश्री फडनीस, देव निखारगे, गणेश माने का भी ठीक है।

क्यों देखें

समर्थ रामदास स्वामी की लाइफ पर बेस्ड फिल्म रघुवीर उनके भक्तों और चाहनेवालों के लिए एक लाजवाब सौगात है। अगर आप भी समर्थ रामदास स्वामी के जीवन के बारे में जानना चाहते हैं तो यह फिल्म जरूर देखें।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर