मुंबई : युवाओं के सर्वांगीण विकास, संस्कृति एवं परंपरा के संरक्षण, युवाओं में छुपे गुणों को निखारने एवं राष्ट्रीय एकता को बढ़ाने हेतू सरकार द्वारा प्रतिवर्ष राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर युवा उत्सव का आयोजन किया जाता है। युवा महोत्सव का आयोजन खेल एवं युवा सेवा निदेशालय, नेहरू युवा केंद्र और कृषि आयुक्तालय द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा। इस संदर्भ में कल दिनांक 20 नवंबर 2023 को कलेक्टर कार्यालय के समिति कक्ष में अध्यक्षता कर रहे कलेक्टर अशोक शिंगारे ने समीक्षा बैठक में कहा कि इस अवसर पर युवा महोत्सव पर नए मतदाताओं पंजीकरण भी किया जायेगा ।
ठाणे जिला सूचना प्रसारण कार्यालय के द्वारा आज दी गई जानकारी के अनुसार ठाणे जिलाधिकारी ने आव्हान किया है कि जिले में हर स्तर पर जीतने वाले युवाओं को जिला स्तरीय युवा महोत्सव के माध्यम से राष्ट्रीय युवा महोत्सव में भाग लेने का अवसर मिलेगा।
उल्लेखनीय है कि संयुक्त राष्ट्र द्वारा वर्ष 2023 को अंतर्राष्ट्रीय अनाज वर्ष 2023 घोषित किया गया है, महाराष्ट्र राज्य में अनाज की उपज बढ़ाने के लिए विज्ञान के उपयोग की अवधारणा, सामाजिक विकास में विज्ञान का योगदान युवा महोत्सव के लिए दिया गया है। इसी अवधारणा के आधार पर युवा महोत्सव में जिला, विभाग एवं राज्य स्तर पर विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जायेंगी।
इस बैठक में ठाणे कलेक्टर अशोक शिंगारे ने कहा कि संबंधित प्राचार्यों को यह सुनिश्चित करने का प्रयास करना चाहिए कि सभी स्कूलों और कॉलेजों के छात्र इस युवा महोत्सव में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें ।कॉलेज के युवाओं के लिए विशेष प्रतियोगिताएं आयोजित की जानी चाहिए। इस युवा महोत्सव के अवसर पर 17 से 21 वर्ष आयु वर्ग के अधिक से अधिक नये मतदाताओं का पंजीकरण कराने के लिए विशेष योजना बनाई गई है ।
भाग लेने के लिए आयु वर्ग एवं पात्रता – इस युवा महोत्सव प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आयु वर्ग 15 से 29 वर्ष होगी। कृषि महाविद्यालय, जूनियर और सीनियर महाविद्यालय, महिला मंडल और 15 से 29 वर्ष की आयु के युवा इस युवा महोत्सव में भाग लेने के लिए पात्र होंगे।