spot_img
HomelatestMumbai : प्रॉपर्टी टैक्स न भरने वाले दो डेवलपर्स की संपत्ति जब्त

Mumbai : प्रॉपर्टी टैक्स न भरने वाले दो डेवलपर्स की संपत्ति जब्त

मुंबई : (Mumbai) मुंबई महानगरपालिका (Mumbai Municipal Corporation) ने प्रापर्टी टैक्स बकाएदारों के खिलाफ जब्ती और नीलामी की कार्रवाई शुरू कर दी है। मनपा के कर निर्धारण व संग्रह विभाग ने सोमवार को 2 संपत्तियों को जब्त कर लिया. इन पर कुल 21 करोड़ 63 लाख 56 हजार 867 रुपए प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है। जिन डेवलपर्स की संपत्ति जब्त की गई है, उसमें सुमेर बिल्ट कॉरपोरेशन प्राइवेट लिमिटेड और आर.आर. डेवलपर्स शामिल हैं।

सुमेर बिल्ट के पास 18 करोड़ 1 लाख 36 हजार 164 रुपए,जबकि आर.आर. डेवलपर्स पर 3 करोड़ 62 लाख 20 हजार 703 रुपए बकाया है. सुमेर बिल्ट कॉर्पोरेशन प्राइवेट लिमिटेड का मझगांव (ई सेक्टर) में एक प्लॉट है। इस भूखंड के टैक्स के लिए 11 फरवरी 2025 को मांग पत्र जारी किया गया था। निर्धारित 21 दिनों के भीतर कर का भुगतान न करने पर मनपा ने जब्ती और कुर्की की कार्रवाई की। इसीतरह मुलुंड (टी डिवीजन) के गव्हाण पाड़ा गांव में एक भूखंड आर.आर. डेवलपर्स के नाम पर है. प्रॉपर्टी टैक्स के लिए 30 अप्रैल 2024 को मांग पत्र जारी किया था। निर्धारित समय पर टैक्स का भुगतान न करने पर कार्रवाई की गई है।

बीएमसी आयुक्त भूषण गगरानी ने संपत्ति कर बकाएदारों पर कार्रवाई के आदेश दिए हैं। बकाएदारों ने बार-बार सूचित करने के बाद भी टैक्स की राशि नहीं भरी तो निर्धारित समय सीमा के बाद उनकी संपत्ति की जाएगी और उनकी नीलामी की जाएगी।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर