spot_img

Mumbai : प्रकाश आंबेडकर की पार्टी महाविकास अघाड़ी में शामिल

मुंबई : महाराष्ट्र में प्रकाश आंबेडकर की पार्टी वंचित बहुजन अघाड़ी महाविकास आघाड़ी में शामिल हो गई है। मंगलवार को इस आशय का पत्र महाविकास आघाड़ी की ओर से प्रकाश आंबेडकर को जारी कर दिया गया है। यह जानकारी शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राऊत ने दी है। इस मौके पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले, जद (यू) के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष कपिल पाटिल सहित अन्य नेता उपस्थित थे।

इस मौके पर नेता संजय राऊत ने पत्रकारों को बताया कि मंगलवार को मुंबई के ट्राईडेंट होटल में महाविकास आघाड़ी के नेताओं की बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक में वंचित बहुजन आघाड़ी के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर को भी आमंत्रित किया गया था। इस बैठक में प्रकाश आंबेडकर की ओर से वंचित नेता धैर्यवर्धन फुंडकर उपस्थित थे। संजय राऊत ने बताया कि बैठक सकारात्मक रही। इस बैठक के बाद राज्य में महाविकास आघाड़ी की ताकत बढ़ी है। बहुत जल्द महाविकास आघाड़ी के नेता अगली बैठक में सीटों का बंटवारा भी हो जाएगा।

Kathmandu : नेपाल के मैदानी इलाकों में घना कोहरा और धुंध से अधिकतर हवाई अड्डे बंद हुए

काठमांडू : (Kathmandu) नेपाल के मैदानी इलाकों में पिछले कई दिनों से कोहरा और धुंध छाए रहने के कारण न सिर्फ यातायात व्यवस्था प्रभावित...

Explore our articles