spot_img
HomelatestMumbai : लोग नहीं भर रहे म्हाडा के आवेदन

Mumbai : लोग नहीं भर रहे म्हाडा के आवेदन

कोंकण मंडल में अब तक सिर्फ 12 हजार आवेदन

मुंबई : म्हाडा के कोंकण मंडल ने 4 हजार 640 फ्लैटों और 14 भूखंडों की बिक्री के लिए ऑनलाइन कम्प्यूटरीकृत लॉटरी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। लॉटरी के लिए आवेदन आठ मार्च से शुरू हुआ था, लेकिन शुक्रवार शाम तक महज 12 हजार 115 आवेदन ही भरे जा सके हैं। जबकि 6 हजार 215 आवेदकों ने जमा राशि का भुगतान कर लॉटरी में शामिल होने की पुष्टि की है। कोंकण मंडल की पिछली लॉटरी में करीब ढाई लाख आवेदन आए थे। इसकी तुलना में इस साल आवेदनों की संख्या कम होने के कारण बोर्ड आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाने की तैयारी कर रहा है। म्हाडा ने विभिन्न बोर्ड लॉटरी के लिए एक नया कम्प्यूटरीकृत सिस्टम IHLMS 2.0 विकसित किया है। इसके अनुसार पहले आवेदकों की पात्रता निर्धारित की जा रही है। आवेदक वेबसाइट पर दस्तावेजों की जानकारी जमा करने के बाद आवेदन कर सकते हैं।चूंकि आवेदक लॉटरी से पहले योग्य हैं, इसलिए आवेदकों को वेतन प्रमाण पत्र, अधिवास आदि प्राप्त करने में काफी समय लगता है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर